CSC Digipay micro ATM kaise order kare ? | Micro ATM kya hota hai? | Commission | Login Day | Benefits
CSC Digipay Micro ATM क्या है ?
CSC Digipay Micro ATM – यह एक PIN PAD Device मशीन है| इस मचिन के सहायता से मार्केट में आप अपना खुद का मिनी बैंक सुरु कर सकते है | तो आज हम इस Digipay device के बारे में जानेगे ,CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) ने मार्केट में मिनी बैंक के बिजनेस को देख और समज कर और दूसरे कंपनियों के तरह CSC ने भी अपना Micro ATM डिवाईस लांच कर दिया है! इस माइक्रो एटीएम डिवाइस से आप लोग किसी बैंक के ATM कार्ड से बैलेंस इंक्वायरी और कैश विड्रोल बहुत आसानी से कर सकते है ! यह एक बहुत ही अच्छी सर्विस है जिसे CSC Vle (CSC केंद्र संचालक) लोगो की सुविधा के लिए अपने दूकान में लगवा सकता है ! इससे अच्छा खासा कमाई कर सकते है!
CSC Digipay Micro ATM Features –
1) माइक्रो एटीएम जो मोबाइल से आकार में छोटा है जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं।
2) माइक्रो एटीएम के माध्यम से सभी बैंक कार्ड स्वाइप करके ग्राहक के खाते से पैसे निकाल सकते हैं
3) डिजीपे के साथ आप बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग करके कुछ सीमित बैंक में ग्राहक के खाते में पैसा जमा कर सकते हैं। (Cash Deposit)
4) माइक्रो एटीएम / डिजीप से आप अकाउंट बैलेंस (Account Balance) / मिनी स्टेटमेंट(Mini Statement) आदि चेक करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
5) CSC माइक्रो एटीएम का उपयोग करना आसान है और बाजार में वर्तमान में उपलब्ध सभी माइक्रो एटीएम की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध है।
6) उपरोक्त सभी सुविधाएं ग्राहकों के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध होंगी, इसलिए CSC Micro ATM से बैंक के काम के घंटों के बाद भी ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
सीएससी माइक्रो एटीएम किसके लिए ज्यादा उपयोगी है ? Benefits ?
1) डिजीप का उपयोग करके वीएलई को एटीएम स्वाइप सेवा प्रदान की जा सकती है|
2) जिन बैंक ग्राहक के बैंक खाते में आधार सीडिंग (Aadhar Link) नहीं है या फिर फिंगरप्रिंट नहीं लेता है उनके लिए उपयोगी ।
3) डिजीपे का उपयोग करने वाले वीएलई जो तकनीकी गड़बड़ियों के कारण कुछ समय के लिए आधार सर्वर का लाभ उठाने में असमर्थ हैं, वे माइक्रो एटीएम स्वाइप करके ग्राहक के खाते से पैसे निकाल सकते हैं।
4) ग्रामीण क्षेत्र जहां बैंक एटीएम मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। एटीएम मशीन है लेकिन नकदी की कमी, बिजली की कमी, तकनीकी खराबी के कारण सुविधा सुचारू नहीं है.
4) फसल बीमा, बीमा नवीनीकरण, बीमा बिक्री, लाइट बिल जैसी बड़ी मात्रा में सुविधा का उपयोग करते हुए वीएलई बैंक खाते से वॉलेट को बार-बार टॉप करने के बजाय, आप माइक्रो एटीएम के माध्यम से ग्राहक के बैंक खाते से डिजीपा में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और अपने डिजिटल को टॉप अप कर सकते हैं। सेवा पोर्टल तुरंत। (इसमें आपको डिजिपे और माइक्रो एटीएम के जरिए अतिरिक्त कमीशन मिलेगा)
5) बैंक के पास काम करने वाले सीएससी ऑपरेटर जो बैंक शाखा बंद होने के बाद भी जमा / निकासी की सुविधा जारी रख सकते हैं।
6) माइक्रो ATM डीवाइस छोटा होने के कारण कही भी जेब में ले जा कर सुविधा प्रदान कर सकते है |
7) किसी बुजुर्ग महिला या व्यक्ति के घर जाकर भी सुविधा प्रदान कर सकते है |
8) Micro ATM Device power बैंक से भी चार्ज हो जाता है |
9) किसी भी तरह का फ़ोन (Mobile) से यह device ब्लूटूथ के माध्यम से जुड़ जाता है |
CSC Digipay Micro ATM Commission – कमीशन राशि जो लेनदेन के बाद डिजिपे में जमा की जाएगी –
रुपये 200 की निकासी पर – 0.64 रुपये
रुपये 500 की निकासी पर – 1.6 रुपये
रुपये 1000 की निकासी पर – 3.2 रुपये
रुपये 2000 की निकासी पर – 6.4 रुपये
रुपये 3000+ या उससे ज्यादा की निकासी पर – 9.6 रुपये
(माइक्रो एटीएम लेनदेन के लिए बैंक द्वारा ग्राहक पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाता है। बैंक नियमों के अनुसार, खाताधारक के लिए कुछ प्रारंभिक लेनदेन निःशुल्क होंगे)
सीएससी माइक्रो एटीएम लॉग इन डे पर ही ऑर्डर क्यों?
29/04/2022 को, सीएससी ने पूरे महाराष्ट्र राज्य में एक लॉगिन दिवस का आयोजन किया है, ताकि सभी ऑर्डर किए गए एटीएम उपकरणों को 15/05/2022 तक वीएलई मिल सके। इन सभी उपकरणों को 16/05/2022 को मैप किया जाएगा और वीएलई को इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर ऑफलाइन और राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
Software Download free me kare ?
How to check pan card status ?
Ujjain Mahakal – Online Darshan
CSC Digipay Micro ATM ऑर्डर कैसे करे ?
Micro ATM को ऑर्डर करने के लिए डिजिटल सेवा पोर्टल में जाकर ऑर्डर प्रोसेस कैसे है इसके बारे में जानकारी हमने PDF के रूप में आप से साझा की है कृपया निचे दिए PDF को डाउनलोड करे |
VLE को सबसे पहले डिजिटल सेवा पोर्टल पर जाना होगा|
यहाँ आप अपने csc ID से लॉग इन कर ले |
अब सर्च बार में CSC BAZAAR को टाइप करे और search करे |
CSC बाज़ार का होम पेज खुल जाने के बाद CSC Digipay Micro ATM Shop Now के बटन को दबाये|
VLE खुद की सभी जरुरी जानकारियाँ भरे और Order Now (Place Order) पर क्लिक करे|
अब आपको यहाँ पर मशीन के लिए Payment करना होगा|
MATM device VLE को कुरियर या स्पीड पोस्ट से दिए गये पते पर मिल जाएगा|
एक बार device मिल जाने के बाद VLE के CSC ID से उसे जोड़ दिया जाएगा याने MAP कर दिया जाएगा|
mATM मशीन में सिर्फ EMV/chip ATM कार्ड ही चलेंगे|
CSC Digipay Micro ATM Process Flow डाउनलोड –
यह फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड है – पासवर्ड easysarkariyojana आपको डालना है और डाउनलोड हियर पर क्लिक करे
Micro ATM प्रोसेस फ्लो की फाइल यहाँ से डाउनलोड करे —
CSC Digipay Micro ATM Order Link
सीएससी माइक्रो एटीएम ऑर्डर लिंक
CSC Digipay Micro ATM मोबाइल App
Cost / Price for CSC Digipay Micro ATM
CSC (कॉमन सर्विस सेंटर ) याने CSC SPV ने इस पिन पैसे device की कीमत सभी कंपनी के device से सबसे कम रखी है | आपको जानकार हैरानी होगी की इस device की कीमत और केवल 2100 रुपये ही है | device के साथ आपको चार्जिंग केबल भी दिया जाता है | device ऑर्डर करते वक्त जो आप पेमेंट करते है उस्मे भी आपको घबराने की जरुरत नहीं ,जिसका कारण है की CSC आपको अपने खुद के वॉलेट से पेमेंट करने लगाती है , जो की एकदम सेफ है | और इसका रिकॉर्ड भी आपके csc ID में रहता है |
CSC Digipay Micro ATM इस आर्टिकल की जानकारी के आलावा भी आपको और किसी जानकारी की जरुरत है तो कृपया हमें निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरुर लिखे| अगर पोस्ट आचा लगे तो कृपया अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करे|
धन्यवाद् !