Talathi Ahwal : तलाठी अहवाल

SHARE THIS POST

Talathi Ahwal क्या होता है ? |  Talathi Ahwal PDF Download

talathi-ahwal-तलाठी-अहवाल-PDF-marathi-hindi

शैक्षणिक कार्य के लिए आय प्रमाण पत्र बहुत जरुरी होता है | तलाठी अहवाल आपके इसी आय याने income certificate को बनाने में आपको मदत करता है | तलाठी जिन्हें अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग नामो से जाना जाता है जैसे की , तलाठी , पटवारी , पांडेबा इत्यादी. यह सरकारी अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में यह दाखला आता है | यहाँ अहवाल का सीधा मतलब दाखला से है | तो आईये जाने Talathi Ahwal : तलाठी अहवाल के बारे में |

 

Talathi Ahwal : तलाठी अहवाल से कौन कौन से सरकारी दाखले बन सकते है ?

इस तलाठी अहवाल या दाखला से आप Income certificate, Non creamy layer certificate, 21,000 के अंदर का income certificate , EWS certificate, Central Cast Certificate, Central Non creamy layer certificate आदि   सर्टिफिकेट जो की आपकी पढाई के लिए बहुत जरूरी है वह बना सकते है ।

ज्यादा तर यह certificates शैक्षिक आरक्षण प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है। इन प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए, माता-पिता को 3 साल या 1 साल का (जैसे जिस दाखले के लिए जरुरी है ) आय प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। पूरक दस्तावेज में तलाठी रिपोर्ट शामिल है।

____________________________________________________
यह भी पढ़े – 

PM Kisan Yojana KYC | पीएम किसान योजना केवाईसी

Download Forms & PDF

Krishi Seva Kendra| Licence | Online Registration

_____________________________________________

Talathi Ahwal : तलाठी अहवाल कैसे प्राप्त करें ?

नीचे दिए गए आय प्रमाण पीडीएफ को डाउनलोड करने के बाद, आपको इस आवेदन पत्र को दिए गए  नमूना पत्र  के साथ तलाठी को जमा करना होगा। दस्तावेज़ राशन कार्ड ज़ेरॉक्स, 7/12, आधार कार्ड ज़ेरॉक्स, (कोई एक पहचान पत्र ज़ेरॉक्स), एक पासपोर्ट आकार का फोटो (आवश्यकता नुसार)।

 

हमने आपको 3 पेज की महत्वपूर्ण  पीडीएफ फाइल दी है कृपया इसे डाउनलोड करे ।

 

PDF Link :- Aadhar Gazette PDF

आप को और किसी सरकारी files ज़रूरत है तो कृपया करके हमें नीचे दिए गए comment section में ज़रूर लिखे ।

आपका कोई विशेष सुझाव होतों उसे भी ज़रूर दर्ज करे !

धन्यवाद!

Sarkari Yojana की और अच्छी जानकारी आपतक पहुचाने के लिए हमने एक और वेबसाइट लाई है – www.setumitra.com

1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x