Krishi Seva Kendra का License कैसे ले ? क्या है पूरी प्रक्रिया ?
आज का उन्नत किसान खेती के साथ-साथ खेती से जुड़ी कई चीजों की ओर बढ़ रहा है। अपनी खेती में नए प्रकार के उर्वरकों और रसायनों के उपयोग के लिए किसान को कृषि सेवा केंद्रों का दौरा करने की आवश्यकता होती है। नए किसान जो शिक्षित और जरूरतमंद हैं, वे किसानों के लिए अपने गांव या शहर में कृषि सेवा केंद्र खोल सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Krishi Seva Kendra| Licence | Online Registration कैसे करें इसकी पूरी जानकारी देंगे। कृपया हमारे साथ बने रहेंने रहे |
जैसा की आप सब जानते है आज किसानो के लिए सबसे जरूरी सेवा Krishi Seva Kendra का चलन अब छोटे छोटे गांवो मे भी देखने को मिलता है | इसके सेवा केंद्र के कई नाम है Krushi Seva Kendra या Chemical Shop या खेती संसाधनों से जुडी हुई दुकान भी इसे कहते है |
इसी के चलते हमारे यहाँ के बहुत सारे किसानो और युवावो के मन मे भी इस कृषि Krishi Seva Kendra | Licence | Online Registration को लेकर कोई एक Dukan या Service Center खोलने और पैसे कमाने का दौर चल रहा है। जिसमे आप लोग भी शामिल हो सकते है |
Krishi Seva Kendra Licence Online Registration कृषि सेवा केंद्र लायसंस कैसे ले? ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है ?
अब आपको अगर Krushi Seva Kendra चालू करना है तो हम कुछ Points कुछ मुद्दों के साथ इसे समजने की कोशिश करते है , अब मुद्दों के साथ समजेंगे तो आपको समजने में भी आसानी होगी , तो आईये देखते है –
- Eligibility Krishi Seva Kendra Licence Qualification (कृषि केंद्र लाइसेंस के लिए पात्रता)
- Use Of Krishi Seva Kendraa Licence (कृषि केंद्र लाइसेंस का उपयोग)
- Krushi seva Kendra Licence Documents (कृषि सेवा केंद्र लाइसेंस दस्तावेज)
- Fees – फ़ीस
कृषि केंद्र लाइसेंस के लिए Eligibility (Krishi Seva Kendra| Licence Qualification)
अब देखिये कोई भी Licence लेना होतो सेबल पहले हम यही सुनिश्चित करते है की क्या आप उस लायसंस के लिए योग्य पात्रता रखते है या नहीं | krishi seva Kenrda के लिए Qualification या Eligibility के बारे में बात की जाय तो ये कृषि केंद्र का लाइसेंस वो व्यक्ति ले सकता है जिसके पास BSc (Agri) (बेचलर ऑफ़ सायंस इन एग्रीकल्चर) , Agri Diploma, BSc Horticulture, BTech Agri engineering, BTech Agri Biotechnology, BSc ABM, BSc Chemistry/ Botany / Zoology का Degree / Diploma है | देखिये अगर आसान शब्दों में कहा जाय तो Krushi Seva Kendra License लेने के लिए अपके पास Degree या diploma होना ही चाहिए तभी आप लायसन्स ले पाएंगे।
इसमें मुख्या तौर खाद, कीटनाशक और बीज (Khad, Chemical, Beej) का लायसंस होता है | BSc (Agri) अगर आपको होचुका है तो आप तीनो लायसन्स एक साथ ले सकता है | सम्बंधित विषयोकी अगर आपके पास Degree है तो लायसंस मिलना एकदम आसान हो जाता है।
लेकिन इनमे से जिसके पास कोई भी डिग्री नहीं है वो व्यक्ति सिर्फ बीज (Seeds) और खाद (Khad – Fertilizer ) काही Licence ले कर दुकान खोलकर इसे बेच सकता है ।
अब इसके लिए भी एक उपाय है आप दूसरे अपने किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार जिसके पास Degree है उनके नाम से लायसंस लेकर दूकान चला सकते है , Krishi Seva Kendra| Licence | Online Registration तो दूसरे के नाम से रहेगा लेकिन Dukan आप चला पाएंगे इसमे आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी।
मार्केट में ज़्यादातर लोग ऐसे ही करते है कई क्षेत्रों में तो Diploma भी लिया जाता है पर इसके बारे में अपने जिला के कृषि विभाग मे जाकर पता करना होगा और सही जानकारी लेनी होगी |
इस तरह आप Agro Licence (कृषि केंद्र लाइसेंस) लेकर अपने लिए सीधा कंपनी से कोई भी product मंगवा सकते है |
कृषि केंद्र लाइसेंस का उपयोग (Use Of Krishi Seva Kendra| Licence)
कृषि सेवा केंद्र का लायसंस लेकर आप अपने क्षेत्र में किसानों को लगने वाले सामन को बेच सकते है |
लायसंस जब भी मिलता है तो वह आपके लिए ज्यादा कमीशन में ले आता है |
अपने क्षेत्र के किसानों का विश्वास जीतकर आप इस क्षेत्र में तरक्की कर सकते है , और उनतक सरकारी लाभ डायरेक्ट पहुचा सकते है |
कोई बड़े किसान है तो खुद की किसी कंपनी में खाद और दवाई सस्ती मिले इस कारण से लाइसेंस लेते है जो की दोनों सही बात है।
Krishi Seva Kendra | Licence Documents – कृषि सेवा केंद्र लाइसेंस दस्तावेज
कृषी केंद्र लाइसेंस के लिए दस्तावेज की सूचि हा आपको दे रहे है कृपया इसे ध्यान से पढ़े –
- कृषि केंद्र जिसके नाम से लेना है उनके 2 पासपोर्ट फोटो
- कृषि विभाग से मिला हुआ Licence Form भर के देना है
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- Bank Passbook
- Ration card / Electric Bill
- आपकी Degree/Diploma
- TC (Leaving certificate)
- दुकान का नक्शा का ब्लुप्रिंट पटवारी से मिलेगा या ट्रेस पेपर पर हाथ से बनाना है
- NOC प्रमाण पत्र सरपंच या महानगरपालिका
- Form No 4 (दूकान अगर भाड़े से है तो 100रु के स्टाम्प पेपर पर प्रतिज्ञालेख)
- Principal Certificate जोकि आपको दवाई कंपनी से मिलता है
- जमीन का प्रमाणित Certificate (जगह के कागजात)
Fees – फ़ीस
अब लायसंस है तो उसके लिए फीस भी लगेगी तो फार्म को Apply करते समय आपको बैंक के चालान के माध्यम से जमा करना होता है| फिज कितनी लगेगी यह हम आपको निचे बता रहे है | हर एक अलग क्षेत्र के हिसाब से फिस अलग अलग हो सकती है | सामान्यतः जो फिज लगती है वह हम आपको यहाँ बता रहे है , अपने क्षेत्र के कृषि विभाग से आप पता कर सकते है |
बीज (Seeds License) के लिए 1000 – 1250 रुपये
खाद (Fertilizer License) के लिए 450 – 1000 रुपये
कीटनाशक / केमिकल (Pesticides License) के लिए 1500(RURAL) – 7500 (URBAN) रुपये
कृषिसेवा केंद्र लाइसेंस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (Krushi Seva Kendra Licence Registration Process, Online Process)
Krishi Seva Kendra Licence के लिए आपको Krushi Vibhag Official Website पर जाकरकरवा सकते है |
Online Registration (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन) आप CSC Center / सेतु सुविधा केंद्र या Online सेंटर में भी करा सकते है ।
ऑफलाइन प्रोसेस के लिए आप अपने जिले के कृषि विभाग जाकर सभी दस्तावेज को जमा करना होता है जो की पूरी तरह प्रमाणित होना चाहिए ।
आपको उपर बताये गए जरुरी दस्तावेजों को फार्म में लगाना होगा जो की बेहद ही जरुरी है जिसमे आधार कार्ड , सरपंच या महानगर पालिका का NOC प्रमाण पत्र वह भी लगाना होता है |
उसके बाद आप जिस जगह कृषि सेवा केंद्र खोलना चाहते है उस दुकान की जगह का ब्लुप्रिंट आपके पास होना चाहिए
आपने किराया से शॉप लिए है तो आपको उस जगह का अग्रीमेंट मूल मालक से करना जरुरी है और इसको भी आपको दस्तावेज में शामिल करना है ।
फॉर्म में लगने वाला Principal Certificate जो की दवाई कंपनी से लेना है वह आप अपने अनुसार कंपनी चुनकर 5-10 कम्पनियोका ले सकते है |
Principal Certificate के साथ O Farm लगाना ना भूले ।
नोट – ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रोसेस करने के बाद 28 से 30 दिन तक इंतजार करना है , क्योकि Krishiseva Kendra Licence बनने में इतना समय आप तौर पर लग जाता है।
License FAQ – आम तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. क्या कृषि मे डिप्लोमा वालों को लाइसेंस मिल सकता है?
Ans. हाँ कृषि मे 1 या 2 वर्षीय डिप्लोमा वालों को License मिल सकता है , अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के कृषि विभाग में संपर्क करे ।
Q. कीटनाशक दवाइयों का लाइसेंस कैसे बनता है?
Ans. जिले का कृषि विभाग इसके लिए लाइसेन्स बना के देता है । आज कल आप यह ऑनलाइन भी बनवा सकते है |
Q. खाद या बीज का लाइसेंस लेने के लिए क्या करना पड़ता है?
Ans. खाद या बीज के लाइसेन्स के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना पडेगा या अपने जिले या तहसील के कृषि विभाग से संपर्क करना पड़ेगा वही आपका लाइसेंस बनेगा।
Q. कृषि केंद्र खोलने के लिए क्या करें?
Ans. उपर बताये गए लेख अनुसार कृषि केंद्र खोलने के लिए खाद, बीज, कीटनाशक का अलग अलग लाइसेन्स लेना पड़ेगा।
आपकी जरुरत को ध्यान मे रखते हुये हमने आपके लिए पूरी जानकरी इकट्ठा करने की कोशिश की जिसमे आपके सारे सवाल का जवाब मिल जायेंगे |
Krishi Seva Kendra| Licence | Online Registration ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में हमें और जानकारी हम इसी लेख में या किसी और लेख के माध्यम से अपनी website www.easysarkariyojana.com पर आपको उपलब्ध कराएँगे| जानकारी आपको सही लगे तो आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ इसे साझा करे | अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरुर पुछ सकते है |
Krishi Seva Kendra Licence Online Registration कृषि सेवा केंद्र लाइसेंस, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Online Registration, marathi process maharashtra,
माहिती मराठी,Krushi License Documents, Qualification, Agro, How To Open, Start परवाना लायसन्स डाक्यूमेंट्स महाराष्ट्र, पात्रता , How to open krushi seva kendra , krushi seva kendra kase ughdave, krushi seva kendra kagadpatre