Pik Vima : Fasal Bima – PMFBY

पिक विमा योजना मे आवेदन कैसे करे ? | फसल बीमा का भुगतान कहां करें? | Documents| Rate List | Download Material | CSC VLE Help |PMFBY Latest Updates

pik-vima-fasal-bima-yojana-PMFBY-पिक-विमा-2022-23-download-mahsulmandal-sarkariyojana-setumitra-vaibhavtraders-setu-amravati

नमस्कार किसानों भाईयो , खरीफ सीजन 2022 अब शुरू हो गया है। किसानों की खेत में फसल की बुवाई पूरी हो चुकी है। अब केवल फसल की देखभाल की जरूरत है। बुवाई के बाद किसान जरूरत के मुताबिक खाद और दवाइयाँ देने और अच्छी उपज पाने की सोच रहे हैं। लेकिन हर साल जह जरुरी नहीं को वह संभव हो पाए । किसान अपनी फसल उगाते हैं, लेकिन प्राकृतिक आपदाएं, महामारी और अप्रत्याशित संकट फसल को नष्ट कर देते हैं। आज हम आपको Pik Vima : Fasal Bima – PMFBY इस टॉपिक में आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे |

उसके लिए हर किसान को भारत सराकर द्वारा शुरू की गयी फसल बीमा योजना में हर साल भुगतान करना चाहिए ताकि किसान की फसल सुरक्षित रहे। फसल बीमा किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाता है। तो इस लेख में हम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें जानने वाले हैं। कृपया हमरे साथ बने रहे |

Fasal Bima Rate List –

Pik-Vima-Fasal-Bima-PMFBY-fasal-bima-rate-list

_____________________________________

इसे भी पढ़े –

Crop Insurance Problem – PMFBY

Kotwal book nakkal pdf

Gazette of India – DGPS | Maharashtra state

______________________________________

Pik Vima : Fasal Bima – PMFBY के लिए कौनसे दस्तावेज के आवश्कता होती है ?

पिक विमा या फसल इंश्योरेंस ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें।

सुनिश्चित करें कि अगर आप CSC VLE या किसान है तो आपके सीएससी वॉलेट या बैंक खाते में पर्याप्त पैसा है।

  1. फसल बिमा आवेदन पत्र 
  2. बैंक पासबुक ओरिजनल की स्कैन कॉपी तैयार रखें।
  3. आधार कार्ड को स्कैन करके रख लें।
  4. 7/12 स्कैन की हुई कॉपी तैयार रखें।
  5. साथ ही पिक पेरा की स्कैन कॉपी भी तैयार रखें।

Pik Vima : Fasal Bima – PMFBY सभी दस्तावेज़ के बारे में विस्तार से जाने –

फॉर्म भरने से पहले किसान के पास उचित और नियमो के हिसाब से दस्तावेज़ है की नहीं उसके बारे में चेक लिस्ट सबसे पहले किसान से भर ले .

PMFBY आवेदन के लिए किसान चेक लिस्ट  2022 – 23

Download Here

फसल बिमा आवेदन पत्र (Sowing Certificate)

फसल बिमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन के साथ साथ एक ऑफ़लाईन फॉर्म भी हाथ से भर कर देंना होता है | आवेदन के अंत में सभी दस्तावेज के साथ आपको इसे भी अपलोड करने की आवशकता होती है |

फसल बिमा आवेदन पत्र (Sowing Certificate)आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है

Download HERE 

आधार कार्ड

फसल बिमा योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहिला और महत्वपूर्ण दस्तावेज है आधार कार्ड,  किसानों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न करना अति आवश्यक है। बैंक पासबुक अपलोड करते समय इस आधार कार्ड को उसी में शामिल करना होगा। क्योंकि आधार कार्ड अपलोड करने के लिए अलग से कोई विकल्प फॉर्म भरते वक्त नहीं दिया गया है।

बैंक पासबुक

बिमा योजना का पैसा आपके बैंक खाते में जमा करने के लिए आपके बैंक की डिटेल्स जरुरी होती है  ऑनलाइन फसल भीम या पिक विमा इंश्योरेंस के लिए किसान बैंक पासबुक अपलोड करनी होगी। बैंक पासबुक की जानकारी आवेदन की शुरुआत में जमा किए गए बैंक विवरण से बिल्कुल मेल खाना ही चाहिए। यदि ऑनलाइन फसल बीमा के लिए आवेदन करते समय बैंक विवरण में टाइप की गई जानकारी और बैंक पासबुक में जानकारी के बीच कोई विसंगति है, तो फसल बीमा हानि का दावा करने में कठिनाई होने की संभावना है।

7/12 Utara (उतारा)

फसल बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर किसान के पास निजी जमीन है तो सातबारा अपलोड करने की जरूरत नहीं है वैसे अगर आपके पास 7/12 की नक़ल अगर उपलब्ध है तो आप उसको पिक विमा पोर्टल में दिए गए स्थान पर उपलोड कर सकते है , लेकिन अगर किसान की जमीन कॉमन एरिया है तो सातबारा एक्सट्रैक्ट अपलोड करना जरूरी है।

सातबारा उतारा प्राप्त करने के लिए तीन विकल्प उपलब्ध हैं।

  1. पहला विकल्प तलाठी कार्यालय जाकर सातबारा लेना।
  2. दूसरा विकल्प डिजिटल क्यूआर कोड या डिजिटल सही सातबारा उतारा डाउनलोड करना है।
  3. तीसरा विकल्प सातबारा को महाभूमि अभिलेखागार की वेबसाइट से डाउनलोड करना है VIEW ONLY –  सरकारी और कानूनी उद्देश्य के लिए नहीं। (तीसरे विकल्प का हम आपको सुझाव नहीं देंगे)

पिक पेरा सर्टिफिकेट 

दोस्तों ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय पिक पेरा सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होता है।  जो की आपके आधार कार्ड जैसा ही एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है , पिक बुवाई प्रमाण पत्र या पिक विमा स्वयंघोषणापत्र में निम्नलिखित जानकारी भरी जानी चाहिए।

  • किसान का पूरा नाम लिखिए।
  • किसानों का नाम, ग्राम जिला और पूरा पता सही से दर्ज किया जाना चाहिए।
  • किसानों की कृषि भूमि का समूह संख्या या सर्वेक्षण संख्या सही ढंग से लिखी जानी चाहिए।जिस गांव में किसान का
  • खेत है उसके बारे में जानकारी लिखी जाए।
  • कृषि भूमि में बोई जाने वाली फसलों की जानकारी लिखिए।
  • बुवाई की तिथि लिखिए।
  • बोए गए क्षेत्र के संबंध में जानकारी हेक्टेयर और आर में दर्ज की जानी चाहिए।

नीचे दिए गए लिंक को छूकर पिक पेरा डाउनलोड करें

Download Here

फसल बीमा का भुगतान कहां करें?

1 जुलाई 2022 को सरकार ने नई फसल बीमा योजना पर फैसला लिया। तब से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 के आवेदन शुरू हो गए हैं। इस साल की योजना राज्यों में कप और कैप पैटर्न (बीड पैटर्न) के अनुसार लागू होने जा रही है। किसान अपनी फसल को आपदा से बचाने के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर याने CSC सेंटर पर जाकर या सेतु केंद्र , महा ई सेवा केंद्र पर जाकर  खरीफ फसल बीमा का भुगतान कर सकते हैं। फसल बीमा भुगतान की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है।

फसल बिमा के लिए कौनसी कंपनी नियुक्त की गयी है ?

यह जानने के लिए कि आपके जिले के लिए कौन सी फसल बीमा कंपनी नियुक्त की गई है, नीचे दिए गए फसल बीमा कंपनी सूची बटन पर क्लिक करें और इस पीडीएफ फाइल को अपने मोबाइल या अपने PC में डाउनलोड करें।

Insurance company Contact Person List Maharashtra

Download Here

____________________________________________________________________

Pik Vima : Fasal Bima – PMFBY : CSC केंद्र चालको के लिए जानकारी –

csc याने कॉमन सर्विस सेंटर चालको की सहायता के लिए हमने आपके साथ कुछ बाते , और Solutions साझा किये है , कृपया इसे ध्यान पूर्वक देखे और पढ़े , तथा अपने CSC VLE भाईयो के साथ शेयर करे |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वीएलई प्रशिक्षण 2022

प्रशिक्षण में शामिल विषय:-

  1. फसल बीमा योजना की जानकारी
  2. फसल बीमा योजना आवेदन भरते समय बरती जाने वाली सावधानियाँ
  3. डिजिटल सेवा पोर्टल से आवेदन कैसे करें ?
  4. मिक्स अनुपात कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें ?
  5. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रशिक्षण लिंक :-  https://youtu.be/Ncz5xJ01wfI

VIDEO Credit  – CSC MH Agriculture

Wallet से पैसे कट गए लेकिन रसीद नहीं आई, क्या करे ?

प्रिय VLE मित्र , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म भरते समय WALLET (वॉलेट) से पैसे कट गए हैं, लेकिन रसीद नहीं आई है, वे नीचे दिए गए लिंक में जानकारी भरें।

जानकारी भरने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि क्या यह एप्लिकेशन अनपेड (Unpaid) में है, अगर यह अनपेड (Unpaid) में है, तो वहां से भुगतान करें और पिछला कटा हुआ पैसा आपके वॉलेट में वापस कर दिया जाएगा।

LINK  :- https://forms.gle/QgTuNtMmLpq9hc1UA

Pik Vima : Fasal Bima – PMFBY : पिक पत्रक – पेरे पत्रक अपडेट –

 

आपको हमारा आज का लेख कैसा लगा ये हमें  कमेंट सेक्शन में जरुर बताये , अगर आपके कोई सवाल या सुजाव है तो वो भी हमें कमेंट सेक्शन में जरुर लिखे |

आपका धन्यवाद् !

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x