खुद का क़ानूनी नाम / जन्म तारीख / धर्म कैसे बदले ? महाराष्ट्र का राजपत्र (Rajpatra) कैसे बनाये ? DGPS क्या है ?
आपको अगर अपना नाम, सरनेम , जन्म तारीख या आपका धर्म क़ानूनी तौर पर राज्य के राजपत्र याने के Gazette में बदलवाना है तो आज हम आपको इसी टॉपिक के बारे में विस्तार से बताएँगे | Gazette of India – DGPS | Maharashtra state यह टॉपिक आपको हर संभव मदत करता है | जिससे आपके किसी भी Documents में किसी भी तरह की त्रुटी हो तो उसे ठीक किया जा सकता है |
यह बात विशेष रूप से ध्यान देने लायक है की आपका gazette आपके हर बिगड़े काम को बना सकता है |
DGPS क्या है ? DGPS का फुल फॉर्म क्या होता है ?
सबसे पहले हम आपको DGPS का full form क्या होता है ये आपको बताएँगे | DGPS का फुल फॉर्म – Directorate of Government Printing & Stationary होता है | यह एक डिपार्टमेंट हर राज्य की सरकार में होता है | जो की राज्य का राजपत्र को प्रिंट करता है, हर राज्य के लिए यह डिपार्टमेंट बड़ा ही महत्वूर्ण होता है |
What is Gazette? गजट क्या होता है? राजपत्र किसे कहते है ?
राजपत्र या Gazette यह एक प्रकार का समानार्थी शब्द है जिसे हम सामान्य भाषा में समाचार भी कहते है , सामाजिक घटनाओं जो भी हमारे आजू बाजु होती है उसे हम समाचार के रूप में दिन प्रतिदिन सुनते या पढ़ते है | यह एक प्राचीन शब्द है जिसे आज हम समाचार के नाम से आम भाषा में जानते है , जो आज कल ज्यादा सुनाई नहीं देता है। Gazette या राजपत्र शब्द ज्यादा प्रचलित नहीं माना जाता । पर इसके मायने बहुत है |
Gazette of India – DGPS के कितने प्रकार होते है ?
देखिये गजट/राजपत्र /समाचार के दो प्रकार के होते हैं – There are two types of gazettes available
1) केंद्र सरकार का गजट (central government gazette by Government of India)
2) राज्य सरकार का गजट ( state government gazette by State Government of Respective state)
आज हम हमारे इस लेख में Maharashtra state gazette के बारे में विस्तार से जानेगे | देखा जाये तो central government gazette और state government gazette बनाने विशेष कोई फरक नहीं होता | दोनों की प्रोसीजर लगभग समान ही है | Maharashtra state government gazette की प्रक्रिया बताते बताते आपको सेंट्रल गजट की प्रक्रिया भी अपने आप ध्यान में आ जाएगी | कृपया ध्यान दे |
नाम / सरनेम / जन्म तिथि / धर्म बदलने की कानूनी प्रक्रिया – Name | surname | Date of Birth | Religion changing process
देखा जाये तो Name, Surname, Religion, Date of Birth यह सब बदलने की प्रक्रिया लोगो को बड़ी ही लेंदी लगति है| और यह सब बदलवाने में एक शर्त जरुर होती है कि विज्ञापन याने आपने जो बदलाव किये है उसको देने के लिए अंग्रेजी न्यूज़ पेपर या कोई लोकल भाषा के ही न्यूज़ पेपर का चुनाव करना होता है।
नाम या ऊपर बताये गए किसी को भी बदलने के विज्ञापन के लिए आपको ₹10 या ₹100 के STAMP PAPER पर एफिडेविट टाइप करवाना पड़ता है। देखिये हर राज्य का Stamp Paper का मूल्य अलग अलग हो सकता है। इसे आसन भाषा में समझाया जाये तो 10 रुपये का स्टाम्प पेपर मतलब आपको किसी भी कागज पर मैटर (Format) लिखवा कर उस पर 10 रु का टिकट चिपकाना है | जो आपको आपके नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में मील जाएगा |
100 रुपये के स्टाम्प पेपर के बारे में आपको तो पता ही होगा | शायद इसे समझाने की जरुरत नहीं पड़ेगी |
Affidavit Format for Gazette – राजपत्र फॉर्मेट मराठी PDF
Affidavit name Change PDF (नेम चेंज प्रतिज्ञालेख) – Download Here
Affidavit DOB (Date of Birth ) Change PDF (जन्म तारीख चेंज प्रतिज्ञालेख) – Download Here
Affidavit Religion Change PDF (धर्म चेंज प्रतिज्ञालेख) – Download Here
Application Format Online DGPS Rajpatra
Online DGPS / Rajpatra / Gazette Format – Download Here
Form to Upload Online English and Marathi (Make sure the form you choose will affect the print status on the Gazette)
Gazette of India – DGPS | Maharashtra state Documents required for change in name / DOB / Religion | नाम / सरनेम / जन्म तिथि /धर्म बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
आप को जो भी बदलवाना है सभी के लिए जैसे Name, Surname, Religion, Date of Birth बदलने की प्रक्रिया में कुछ दस्तावेज जरूरी होते हैं। देखिये इन दस्तावेजों के ना होने पर आपकी Application प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाती है। हर हरः की case के लिए निचे दिए गए documents की आवश्यकता होती है आईये इसे समजते है |
वेबसाइट पर documents का विभाजन कुच इस प्रकार का होता है |
- POI – Proof of Identity
- POA – Proof of Address
- Legal Documents
- Application Form
- Passport Size Photo
अब देखते है की क्या documents लगेंगे ?
नाम बदलने का फॉर्म (Online Application)
एफिडेविट (Affidavit)
आधार कार्ड (Updated Aadhar card) (आवेदनकर्ता का )
रेशन कार्ड (Ration card)
इलेक्ट्रिक बिल (Electric Bill)
स्कूल छोडने का दाखिला (School leaving Certificate)
खुद का फोटो (Photo)
हस्ताक्षर (Sign)
विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate) (शादी के बाद नाम में बदलाव करना हो तो )
Purpose of the Gazette – गजट का उद्देश्य क्या होता है ?
अगर आसन भाषा में समझाना होतो State Government या Central Government को कोई बड़ा कानून लागू करना होता है, तो वे गजट के ही माध्यम से ही लागू किया जाता है। भारत में दोनों सरकारों का कार्य गजट के अंतर्गत ही माननीय होता है। हर State Government या Central Government की ओर से यही एक बुकलेट या एक पत्रिका के रूप में होता है, जो प्रत्येक सप्ताह (जैसे गुरुवार से गुरुवार ) को छापा जाता है। यदि आप चाहें तो गजट के माध्यम से ही अपना Name, Gender , Surname, Religion, Date of Birth आदि बदलवा सकते हैं। यहां तक कि किसी दस्तावेज में हुई गलती को भी आसानी से Rajpatra के माध्यम से सही किया जा सकता है।
देखिये शादी के बाद जब लड़कियों के NAME और SURNAME में परिवर्तन आ जाता है तब ऐसी स्थिति में RAJPATRA के माध्यम से नाम बदला जा सकता है। इसी तरह से अगर आपके किसी दस्तावेज में किसी भी तरह की गलती है तो उसे भी राजपत्र के माध्यम से सुधार जा सकता है | आपने देखा होगा कि कई बार लोग अपना धर्म बदल कर शादी करते हैं इस मामले में भी RAJPATRA के माध्यम से ही नाम बदला जा सकता है। किसी जरूरी दस्तावेज को बनाने के लिए भी अपना Name, Gender , Surname, Religion, Date of Birth बदलना पड़ता है, उसके लिए भी गजट उपयोगी होता है।
NOTE-
महाराष्ट्र राज्य मे DGPS के तहत Name, Gender , Surname, Religion, Date of Birth gazette बदलने कि सुविधा online दि जाती है | 18 साल से कम उमर का कोईभी व्यक्ती यह आवेदन नही कर सकता | कृपया इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखे |
Duration for changing name and surname – नाम और सरनेम बदलने की अवधि
इस प्रक्रिया को पूरी करने में लगभग 12 से 15 दिन का समय लग सकता है । पहले चरण में ऑनलाइन NEWSPAPER में नाम आता है और इसमें कम से कम 3 से ४ दिन का समय लगता है और दूसरे चरण में लगभग 2 सप्ताह का समय लग जाता है। गजट यानी राजपत्र सप्ताह में एक बार ही निकलता है। पेपर निकलने के 6 महीने बाद ही फिर से राजपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं यह यहाँ विशेष रूप से ध्यान देने वाली बात है ।
How to change a name in an Educational document? – आपके शैक्षिक दस्तावेज़ में नाम कैसे बदलें? –
अगर आप अपने किसी यूनिवर्सिटी का सेंटर बोर्ड में अथवा किसी स्कुली दस्तावेज मे अपना नाम या सरनेम बदलना चाहते हैं, तो नाम बदलने की प्रक्रिया के बाद गजट (राजपत्र) की कॉपी के साथ आप अपना नाम और सरनेम बदलवा सकते हैं। इसके लिए गजट की कॉपी का होना अनिवार्य होगा। इसके बाद आप अपना नाम और सरनेम आसानी से बदल सकते हैं। लेकिन (राजपत्र ) Gazette | याद रखे CBSE सीबीएसई बोर्ड इस मामले में गजट की मान्यता स्वीकार नहीं करती और नाम भी नहीं बदलती है।
गजट / Gazette / राजपत्र कहा से बनवाए ?
देखिये वैसे तोह खुद से ही गजट / Gazette / राजपत्र की प्रक्रिया को आसानी से साथ हमारे इस आर्टिकल को समजकर कर सकते है | लेकिन फिर भी बेहतर सावधानियो को ध्यान में रख कर भी गलती और त्रुटी की संभावना को नाकारा नहीं जा सकता | अत हम आपसे अनुरोध करते है की आप अपने नजदीकी किसी भी CSC सेंटर / महा ई सेवा केंद्र / आपले सरकार सेवा केंद्र / सेतु सुविधा केंद्र या ग्राहक सेवा केंद्र की मदत ले और अपने गजट / Gazette / राजपत्र का उनसेही पूर्ण करवाए | उपर बताये गए केंद्र सरकार द्वारा ही अधिकृत प्रमाणित होते है और उनके पास यह सब काम करने का लायसंस होता है | बिना किसी भी चुक या देरी के वह आपका काम हफ्ते भर में करवा के दे सकते है |
गजट / Gazette / राजपत्र बनवाने से पहले केंद्र चालक की सरकार द्वारा दीगयी अधिकृत ID को चेक करना ना भूले |
आज का हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में जरुर बताये | अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो आप वह कमेंट सेक्शन में जरुर दर्ज करे | हमें आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी |
अगर आप हमसे राजपत्र बनवाना चाहते तो कृपया निचे दिए गए नेटवर्क पर संपर्क करे –
हमारा आधिकारिक पता –
VAIBHAV TRADERS (Setu)
Government office in Amravati, Maharashtra
You manage this Business Profile
Address: Shop 13, Mahatma fule Complex , infront of Abhiyanta bhavan, Shegaon Naka Rd, Amravati, Maharashtra 444603
Mobile – 8208776568
https://dgps.maharashtra.gov.in/राजपत्र-स्थिती , राजपत्र स्थिती – शासन मुद्रण, लेखनसामग्री व प्रकाशन,
ई-राजपत्र-होम – eGazettehttps://www.egazette.nic.in › DefaultHindi , राजपत्र अमरावती , rajpatra in amravati, gazette in amravati, DGPS, name change, surname change, documents name change, after marriage name change, date of birth change, religion change
अधिक जानकारी के लिए हमारे निचे दिए गए social network जो join करे –
Sr no | Social Media | Join Us |
---|---|---|
1 | Website - Easy Sarkari Yojana | Click Here |
2 | Webiste - Setumitra | Click Here |
3 | Facebook Page | Click Here |
4 | Facebook Group | Click Here |
5 | Telegram Group | Click Here |
6 | Whats app Group | Click Here |
7 | Click Here | |
8 | Click Here |