Ganesh Mandal Permission

SHARE THIS POST

Ganesh Utsav, Navratri Utsav, Marriage Sound Permission, Dj Permission, Police Permission for Festivals, Charity Commissioner Permission , Temporary Electric Permission, Event Sound Permission, Sangit Sandhya, Birthday, Political Rally’s, Religious Rally’s, Personal Functions Permission online कैसे निकाले?

ganesh-mandal-permission-online-police-permission-navratri-parmission-dj-permission-sound-permission-marriage-permission-rally-permission

आपके अपने शहर में अब Ganesh Mandal Permission, Navratri Utsav Permission, Police Sound Permission बनाने के लिए अनुमति लेने के लिए आपको अब पुलिस थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है | आप यह काम ऑनलाइन कर सकते है | आएये आज हम Ganesh Mandal Permission इस टॉपिक के माध्यम से आप को यह parmission क्या होती है इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे |

इस बार की गणेश चतुर्थी गणेश मंडल आयोजकों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है कि वे ऑनलाइन आवेदन प्रणाली के माध्यम से अनुमति के लिए सीधा ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आयोजक अब आने वाली  विनायक चतुर्थी, नवरात्रि उत्सव या इसी तरह के अन्य सभी उत्सवो के लिए ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से सीधे आवेदन कर सकते हैं, इसकेलीये आज हम आपको विस्तृत जानकारी देंगे , तो Ganesh Mandal Permission, Navratri Utsav Permission, Police Sound Permission इन सभी Permission को कैसे निकाले इसके लिये हमारे साथ बने रहे ….

 

Types of Permission –

सबसे पहले हम समझते है Permissions के कितने टाईप होते है ? आईये जाने इस बारे मे –

 

1. Ganesh Mandal Permission

Ganesh Mandal Permission का उद्ददेश गणेशजी कि स्थापना करने वाले सभी स्थानिक Ganesh Mandal द्वारा निकाली जाती है | यह Permission को गणेश उत्सव के दौरान याने 10 से 11 या 12 दिनो के लिये निकाला जाता है |

ganesh-festival-permission-setumitra-online-newelectricity_tempraryelectricity_charity_commissioner-sarkariyojana

2. Navratri Utsav Permission

Navratri Utsav Permission भी गणेशजी किहि तरह Durga Devi और Sharda Devi की स्थापना करने वाले सभी Navratra Mandal द्वारा निकाली जाती है | यह Permission भी उत्सव के दिनों के अनुसार 9 से 10 दिनो के लिये निकाली जाती है |

3. Sound Permission

Sound Permission को किसी भी तरह के कार्यक्रमो के दौरान Sound System बजाने की ऑफिशियल पुलिस और राज्य की होम मिनिस्ट्री द्वारा निकलना होता है , आप राज्य सरकार की दी गयी साईट के माध्यम से बड़ी ही आसानी से यह परमिशन निकाल सकते है | , यह परमिशन आप आम तौर पर उपरोक्त दिए गए माध्यमो के लिए निकालते है , आईये ये माध्यम या कार्यक्रम कौन कोनसे से है देखते है –  DJ permission , Marriage Sound Permission , Event Sound Permission , Sangit Sandya , Birthday , Political Rally’s , Religious Rally’s , Personal Functions , Ganpati और Navratri आदि सभी कार्यक्रम दौरान साउंड परमिशन निकालना जरुरी है |

 

sound-newelectricity_tempraryelectricity_charity_commissioner_setumitra_ganpati_mandal_permission_navraatri_marriage_sound_permission_Dj_rally_festivalpermission_easysarkari

4. Charity Commissioner Permission

Charity Commissioner Permission को उत्सव में निकालना अत्यावशक हो जाता है अगर आप अपने गणेश मंडल या नवरात्री मंडल के लिये लोगो से चंदा जमा करते है, इस परमिशन में  जमा चंदे का विवरण आपको Charity Commissioner को याने धर्मदाय आयुक्त को Online के माध्यम से देना होता है , उसके लिये इस Charity Commissioner Permission को निकाला जाता है | आपके मंडल के माध्यम से जो पैसो की लेन-दें होती है उसे मोनिटर करने के लिए और लोगो से चंदे के रूप में लिए गए पैसे से धोखाधड़ी या गैर व्यवहार ना हो इसलिए यह परमिशन जरुरी होता है |

charity_commissioner_setumitra_ganpati_mandal_permission_navraatri_marriage_sound_permission_Dj_rally_easysarkariyojana

5. Police Permission

Police Permission ज्यादातर लोगो को इस परमिशन में बारे पहिलेसे जानकारी होगी यह परमिशन किसीभी तऱह के उत्सव या Event के पहिले पुलिस department को उसकी पूर्व सूचना देनी पडती है , इसी पूर्व सूचना को online के माध्यम से दाखल करके पूर्व अनुमती लेना इसे Police Permission कहते है | आज की तारीख में अगर आप के पास पुलिस परमिशन नहीं है तोह आप कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकते |

 

6. Temporary electricity Permission

किसीभी तऱह के उत्सव या Event के लिये यदी आपको बिजली के कनेक्टीविटी  कि आवश्यकता सिर्फ कार्यक्रम पुरा होने तकही पडती है तोह इसे Temporary electricity Permission कहा जाता है ,  तो आपको बिजली विभाग से एक Permission मिलती है , उसे Temporary electricity Permission कहा जाता है | ऑन्लाइन फॉर्म भर कर इस परमिशन को निकालना बहुत ही आसान है |

newelectricity_tempraryelectricity_charity_commissioner_setumitra_ganpati_mandal_permission_navraatri_marriage_sound_permission_Dj_rally_festivalpermission_policepermission_sarkariyojana

7. Traffic Police Permission

यह Permission पोलीस परमिशन कि तरह हि होती है , Traffic Police Permission याने अगर आपके मंडल का stage किसी रास्ते पर हो तो वह वाहन आवाजाहि के लिये बाधा न बने इस लिये Traffic Police मंडल के Stage का अध्ययन करके आपको उत्सव मनाने कि Permission देता है | बोहोत कम मंडल को इसकी जरुरत पडती है | इसके लिए आपको आपके नजदीकी RTO ऑफिस जाना है | और इसके बारे में अगर आपको परमिशन की जरुरत पड़ती है तोह उसे वाहा से लेना है |

 

8. Marriage Permission

Marriage Permission को Sound Permission कि हि तरह कार्यक्रमो के दौरान Sound System या रेली के लिये निकाला जाता है , जैसे कि DJ permission , Marriage Sound Permission , Event Sound Permission , Sangit Sandya , Birthday , Political Rally’s , Religious Rally’s , Personal Functions , Ganpati और Navratri के कार्यक्रम दौरान उपयोग में लाया जा सकता है | यह परमिशन को ऑनलाइन करने के बाद लोकल पुलिस स्टेशन के माध्यम से आसानी से ले सकते है |

Documents –

आईये अब देखते है कि Ganesh Mandal Permission या Navratri Utsav Permission निकालने के लिये कौन कोनसे Documents कि आवशकता पडती है –

चलिए शुरू करते है –

 

1. Charity Commissioner Permission

महानगर पालिका NOC

नगर सेवक लेटर

मंडल सदस्य का ठराव

मंडळ का खर्च (चालू वर्ष – पिछला वर्ष )

साऊंड परमिशन

पोलीस परमिशन

अध्यक्ष का फोटो

अध्यक्ष का आधार कार्ड

 

1. Police Permission

चँरीटी कमिशनर कि परमिशन

पिछले वर्ष कि पोलीस परमिशन

महानगर पालिका NOC

जगह मलिक कि NOC (Optional)

टेम्पररी इलेक्ट्रिक मीटर पावती (Optional)

साऊंड परमिशन

नगर सेवक लेटर

ट्राफिक परमिशन (मंडल अगर रास्ते पर है तो )

 

3. Sound Permission (DJ Sound Permission)

अध्यक्ष का फोटो

अध्यक्ष का आधार कार्ड

Signature (कोरे कागज पर)

 

4. Temporary Electricity Permission

अध्यक्ष का फोटो

अध्यक्ष का आधार कार्ड

Signature (कोरे कागज पर)

अध्यक्ष का रेशन कार्ड या मीटर मालक कि NOC

प्राधिकरण एनओसी भूमि के मालिक से , ट्रांसको बिजली (Electricity board ) से एनओसी तथा नगर पालिका या महानगर पालिका से NOC |

आवेदक को अपना नाम संपर्क विवरण स्थान सहित खुद की पूरी जानकारी ऑनलाईन प्रस्तुत करना होगा स्थानीय पुलिस स्टेशन की सीमा जिसमें आपके गणेश मंडल का पंडाल आता है , उन्हें मूर्ति की स्थापना और विसर्जन की तारीख का विवरण भी स्थानीय पुलिस को लिखित में देना होगा , यदि आवेदक ने एनओसी सहित सभी उपर दर्शाए गए विवरण प्रस्तुत किए हैं तो पुलिस विभाग तुरंत आवश्यक अनुमति जारी कर देगा।

__________________________________________________

इसे भी पढ़े –

No more Toll Palzas and fastag system

How to Link Aadhar card to Voter ID

Passport of India – Passport Seva

Kisan Credit Card | KCC

___________________________________________________

 

Permission मे लगने वाले Application Form को यहा से Download करे –

FORM’s Download Here

गणपती या नवरात्री का फॉर्म –  Click Here

मंडल का ठराव –  Click Here

मंडल का खर्चा – Click Here

जगह मलिक कि NOC – Click Here

मंडल का Application पोलीस स्टेशन के लिये –  Click Here

टेम्पररी इलेक्ट्रिक मीटर मालक कि NOC (किसी से अगर बिजली ले रहे हो तो ) – Click Here

आप अगर अमरावती शहर या अमरावती शहर के आजू बाजू मी रहते है , और उपर दीगयी किसी भी सुविधा का लाभ उठाना चाहते है , तो कृपया नीचे दिये गये नंबर पर संपर्क करे | अगर आप अमरावती के आलावा किसी और सिटी से है तोह कुपया अपनी सिटी के किसी भी नजदीकी

मोबाइल नंबर – 8208776568

कॉल करने से पहले ऊपर दिए गए दस्तावेज आपके पास है या नहीं उसकी जाँच अवश्य कर ले |

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x