Age Nationality and Domicile Certificate

SHARE THIS POST

Domicile certificate कैसे बनाये ? | Age, Nationality, and Domicile के ये तीनो एक ही सर्टिफिकेट में मिलेंगे ? |Domicile certificate की क्या वैलिडिटी होतो है ? | Form PDF डाउनलोड | Documents

age-nationality-and-domicile-certificate-by-easysarkariyojana-setumitra

Domicile सर्टिफिकेट को मराठी में – वय राष्ट्रीयत्व आणि अधिवास प्रमाणपत्र , हिंदी में – आयु, राष्ट्रीयता और अधिवास का प्रमाण पत्र और जिसे English में – Age, Nationality, and Domicile certificate कहा जाता है | यह सर्टिफिकेट आपके आपके क्षेत्र में रहिवास की पुष्टि करता है | जैसे के हम नाम से ही समज सकते है Age Nationality and Domicile Certificate का अर्थ अलग से बताने की जरुरत नहीं होती | 

 

Age, Nationality, and Domicile Certificate:  (निवास प्रमाण पत्र) के बारे में जानते है  –

अधिवास या Domicile प्रमाण पत्र एक दस्तावेज है जो किसी भी विशेष राज्य में किसी व्यक्ति की आज की निवास स्थिति बताता है। इस प्रमाणपत्र के धारक द्वारा अधिवास प्रमाण पत्र का उपयोग, उसके जन्म  और माता-पिता और खुद को राज्य के निवासी के रूप में 15 वर्ष या उससे अधिक की अवधि के लिए अगर रहे हो तो अधिवास प्रमाणपत्र के लिए सक्षम बनाता है।

दस्तावेज़ के धारक शिक्षा और नौकरियों में राज्य द्वारा वृद्धि / निवास कोटा प्राप्त करने में सक्षम हैं, निवास प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज़ है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति शिक्षा, रोजगार और अन्य लाभों (सरकारी सेवाओं और शैक्षणिक संस्थानों में निवास कोटा) का लाभ उठा सकता है। तथा नौकरी के समय स्थानीय निवासियों को डोमिसाइल सर्टिफिकेट के वहज से प्राथमिकता दी जाती है | अगर हम महाराष्ट्र राज्य की बात करे तो , कोई भी व्यक्ति महाराष्ट्र राज्य में निवास प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है, बशर्ते वह पिछले 15 वर्षों से राज्य का निवासी हो।

____________________________________

इसे भी पढ़े –

Cast Validity Affidavit No 17 & 3

Gap certificate PDF Download

Kotwal book nakkal pdf

LIST OF OBC, SC, ST & VJNT CASTE IN MAHARASHTRA state Government

_____________________________________

Age, Nationality, and Domicile – Meaning – Full Form क्या होता है? 

चलिए इस सर्टिफिकेट का पूरा अर्थ क्या होता है इसे भी समजते है –

Age – डोमिसाइल सर्टिफिकेट आपकी आयु क्या है?  इसे इस सर्टिफिकेट के माध्यम से दर्शाता है |

Nationality – डोमिसाइल सर्टिफिकेट पर आपकी राष्ट्रीयता क्या है इसे यहाँ पर इस सर्टिफिकेट के माध्यमसे  दर्शाता है |

Domicile – डोमिसाइल सर्टिफिकेट आपको आपका किस राज्य और स्थान पर जन्म हुआ है इसे भी यहाँ दर्शाता है |

Domicile Certificate –  Age, Nationality, and Domicile Documents In English –

आईये इस सर्टिफिकेट के लिए लगने वाले डाक्यूमेंट्स पर नजर डालते है –

1) Adhar card (Father Or Mother if applicant id minor)

2) Beneficiary Aadhar card (Applicant aadhar card)

3) Tc or Birth Certificate (If TC is using then please be sure to have Birth Place and Birth Date )

4) Municipal Corporation Tax receipt or Nagarsevak Dakhlaa (Residence Proof )

5) Self Declaration (Applicant Own Self Declaration or applicant is minor so father or mother Declaration required )

 

Age, Nationality, and Domicile के ये तीनो एक ही सर्टिफिकेट में मिलेगा ?

जी हां , Age, Nationality, and Domicile यह तीनो अलग अलग डाक्यूमेंट्स न होकर एक ही , सर्टिफिकेट है |

 

कहा बनेगा Domicile Certificate ? – Age, Nationality, and Domicile

Domicile Certificate – Age, Nationality, and Domicile बनवाने के लिए आपको आपके सज्दिकी , सेतु सुविधा केंद्र , जन सुविधा केंद्र , महा ई सेवा केंद्र या तहसील कार्यालय मेंआवश्यक दस्ताएवज के साथ जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करना होगा  | 

 

Validity of Domicile Certificate – Age, Nationality, and Domicile Certificate

इस प्रमाणपत्र की एक बार बनवाने बाद वैलिडिटी आजन्म याने की lifetime की होती है | अगर किसी कारणवश नियम में सुधर या बदलाव करने की स्थिति में ही आपको इस प्रमाण पत्र को दुबारा बनवाने की आवश्यकता पड़ सकती है |

 

Domicile सर्टिफिकेट बनवाने में कितने दिन का समय लगता है ?

Domicile Certificate या Age, Nationality, and Domicile बनवाने का अधिकतम समय 15 दिन का समय लगता है |

 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
4 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
all yojana
all yojana
1 year ago

nice information

Mohit Sankhla
Mohit Sankhla
1 year ago

Very helpful content sir…. thanks you

Chatu
Chatu
8 months ago

Kya maharshtra domicile ki jagh hum nationality domicile de sakte hai kya

error: Content is protected !!
4
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x