Aadhar Gazetted Editable Form PDF Download 2023

Aadhar Gazetted officer form PDF | Editable Format PDF | Aadhar correction Form | आधार अपडेट करने के लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं – यह काम आएगा | आधार अपडेट फॉर्म २०२३ | Aadhar Gazetted Form PDF Online

aadhar-gazetted-editable-form-pdf-download-2023-easysarkariyojana-setumitra-aadhar-correction-enrollment

आज के तारिख में आधार कार्ड एक बहुतही उपयुक्त और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है | आधार कार्ड डिटेल्स जैसे नाम, पता या जन्म तिथि गलत होने पर सुधार किया जा सकता है। इसके लिए वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। यदि आपके पास प्रमाण पत्र नहीं है तो इसे किसी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराना होगा। उसके बाद ही आपके आधार विवरण में सुधार हो सकता है। आज हम हमारे Aadhar Gazetted Editable Form PDF Download 2023 इस लेख में इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे |

आधार राजपत्रित फॉर्म 2023 पीडीएफ इस लेख के नीचे दिए गए सीधे डाउनलोड लिंक का उपयोग करके केवल 10 रु का नाममात्र शुल्क में डाउनलोड करें। आधार राजपत्रित फॉर्म पीडीएफ UIDAI (Unique Identification of India) द्वारा जारी आधार कार्ड के नामांकन/अद्यतन के लिए एक आवेदन पत्र है और इस फॉर्म को यूडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://uidai.gov.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है।

Form का नाम Aadhar Gazetted Editable Form PDF Download 2023
भाषा English 
तरीकाऑफ़लाइन (Editable)
किसको लाभ मिलेगा ?केवल भारतीय नागरिक 
Helpline Numberडायल करे 1947

Table of Contents -

 

कौन सा राजपत्रित अधिकारी आधार प्रमाण पत्र जारी कर सकता है ?

देखिये अब आधार की जो राजपत्रित कॉपी है वो  तो आपको मिल गयी पर अब उसे किस अधिकारी के पास ले जाना है इसकी जानकारी अब हम लेंगे |

तालुका तहसीलदार
MLC / MP / MLA / Municipal Councilor.
ग्रुप ए और ग्रुप बी के राजपत्रित अधिकारी
आपके ग्राम का ग्राम पंचायत प्रधान 

Aadhar correction Gazetted Editable Form राजपत्रित अधिकारी से कैसे भरवा कर ले ?

यहाँ हमने कुछ स्टेप्स आपको बताये है कृपया उनकी और विशेष ध्यान दे |

  1. आधार सुधार फॉर्म भर कर भरे हुए आधार सुधार आवेदन का प्रिंटआउट लें |
  2. आधार सुधार फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को एक साथ जमा कर ले |
  3. फॉर्म भरना शुरू करने से पहले फॉर्म से सम्बंधित सभी डिटेल्स साथ में रख लें|
  4. फॉर्म को ध्यान से भरें और यह सुनिश्चित करने के लिए दोबारा जांचें कि सभी जानकारी सही है जैसे 12 अंकों का आधार नंबर, पिता का नाम, आपका नाम, पता
  5. इस प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रश्न या संदेह के बारे में UIDAI से याने १९४७ से संपर्क करें |

आधार राजपत्रित फॉर्म में क्या क्या भरना होगा ?

आधार राजपत्रित फॉर्म आप दो तरीको के लिए भर सकते है |

नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए

आप आधार कार्ड के लिए नया आवेदनकर रहे है और आपके पास उससे सम्बंधित अगर कोई प्रूफ नहीं तब आप आधार राजपत्रित फॉर्म के मदत लेकर अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते है , फॉर्म बहते समय आपको अपना  पूरा नाम, स्थायी पता, डाकघर, जिला, राज्य, पिन कोड, और कोई अन्य विवरण आवेदन फॉर्म में भरने है 

आधार कार्ड अपडेट के लिए

 ज्यादातर लोगो को Aadhar Gazetted Editable Form  –  Correction याने आधार में कुछ गलती हो और उसे सुधारने के लिए ही  चाहिए होता है |  अब आपको सही उल्लेख करना होगा जिस विशेष के लिए आपने आधार कार्ड अपडेट के लिए आवेदन किया है उसका विवरण ..  और बस आप आधार आधार सेंटर से अपडेट करने के लिए तैयार है | 

_________________________________________

इसे भी पढ़े – 

Aadhar card Voter Id से Link कैसे करे  ?

Aadhar card Pan Card से  Link कैसे करे  ?

PVC Plastic Aadhar Smart Card 

_________________________________________

मैं अपना आधार कार्ड सुधार फॉर्म कैसे सुधार सकता हूं?

आधार कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है और इसलिए संबंधित व्यक्ति के प्रमाणीकरण के बाद ही कार्ड का विवरण बदला जा सकता है। यदि आप अपना आधार कार्ड बदलना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित दस्तावेजों को निकटतम आधार नामांकन केंद्र में जमा कर सकते हैं:

  1. आधार कार्ड
    2. कोई अन्य सहायक दस्तावेज जैसे पते का प्रमाण, पहचान का प्रमाण आदि।

Aadhar Gazetted Editable Form – क्या डाक्यूमेंट्स की जरुरत है ?

Proof of Identity (POI):- (इनमेसे आप किसी 1 डॉक्यूमेंट का उपयोग कर सकते है )

Passport, PAN Card, Ration/ PDS Photo Card, Voter ID, Driving License, Government Photo ID Cards/ Service photo identity card issued by PSU, NREGS Job Card, Photo ID issued by Recognized Educational Institution, Arms License, Photo Bank ATM Card, Photo Credit Card, Pensioner Photo Card, Freedom Fighter Photo Card, Kissan Photo Passbook, CGHS/ ECHS Photo Card, Address Card having Name and Photo issued by Department of Posts, Certificate of Identify having photo issued by Gazetted Officer or Tehsildar on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update,

Disability ID Card/ handicapped medical certificate issued by the respective State/ UT Governments/ Administrations, Bhamashah Card/Jan-Aadhaar card issued by Govt. of Rajasthan, Certificate from Superintendent/ Warden/ Matron/ Head of Institution of recognized shelter homes or orphanages, etc. on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update, Certificate of Identify having photo issued by MP or MLA or MLC or Municipal Councilor on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update

Proof of Address (POA):- (इनमेसे आप किसी 1 डॉक्यूमेंट का उपयोग कर सकते है )

PDS Card, MNREGA Job Card, CGHS/ State Government/ ECHS/ ESIC Medical card, Pension Card, Army Canteen Card, Passport, Birth Certificate issued by Registrar of Birth, Municipal Corporation, and other notified local government bodies like Taluk, Tehsil, etc., Any other Central/ State government issued family Entitlement document, Marriage Certificate issued by the government, Address card having name and photo issued by Department of Posts, Bhamashah Card/Jan-Aadhaar card issued by Govt. of Rajasthan, Discharge card/ slip issued by Government hospitals for the birth of a child, Certificate of Identify having photo issued by MP or MLA or MLC or Municipal Councillor or Gazetted Officer on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update

Date of Birth (DOB):- (इनमेसे आप किसी 1 डॉक्यूमेंट का उपयोग कर सकते है )

Birth Certificate, SSLC Book/ Certificate, Passport, Certificate of Date of Birth issued by Group A Gazetted Officer on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update, A certificate (on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update) or ID Card having photo and Date of Birth (DOB) duly signed and issued by Government authority, Photo ID card having Date of Birth, issued by Recognized Educational Institution, PAN Card, Marksheet issued by any Government Board or University, Government Photo ID Card/ Photo Identity Card issued by PSU containing DOB Time Limit The waiting time for Aadhaar may vary from 60-90 days after receipt of resident data packets in CIDR.. Aadhaar Gazetted Form 2023 PDF

Aadhar Gazetted Editable Form PDF Download 2023 – Download Link 

PDF Link :- Aadhar Gazette PDF

आपको आज का हमारा टॉपिक Aadhar Gazetted Editable Form PDF Download 2023 कैसा लगा , यह हमरे कमेंट सेक्शन में जरुर बताये और दिए गए PDF फॉर्मेट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे तहत अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में इसे शेयर करे |

आपका धन्यवाद !

 

FAQ – Aadhar Gazetted Editable Form PDF Download 2023

  1. Aadhar Gazetted Editable Form PDF Download 2023 यह लेटेस्ट फॉर्म कहा से डाउनलोड कर सकते है ?

    उत्तर: आधार कार्ड के करेक्शन या नया बनवाने में यूज होने वाला gazette फॉर्म हम www.easysarkariyojana.com से डाउनलोड कर सकते है |

  2. आप आधार राजपत्रित फॉर्म कैसे भरते हैं?

    उत्तर: सबसे पहले दिए गए लिंक से आधार सुधार फॉर्म राजपत्रित अधिकारी प्रारूप डाउनलोड करें। इसके बाद इस फॉर्म को प्रिंट कर लें। अब सबसे पहले अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरें। फिर नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि और पूरा पता भरें|


  3. क्या राजपत्रित अधिकारी आधार कार्ड के लिए प्रमाणित कर सकता है?

    उत्तर: ऐसे मामलों में जहां मूल दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, सार्वजनिक नोटरी/राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित/प्रमाणित प्रतियां स्वीकार की जाएंगी।

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x