PVC Plastic Aadhar Smart Card

PVC आधार कार्ड कैसे बनवाए ? PVC आधार कैसे ऑर्डर करे ? Online Fees | Benefits

PVC-Aadhaar-Card-Order-PVC-Aadhaar-Card-sitting-at-home-uidai-easysarkariyojana.setumitra-aadharprint-adhardownload

 

PVC Plastic Aadhar Smart Card  को आप नए पोर्टल और पुराने पोर्टल से घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। पीवीसी आधार कार्ड क्या है, PVC आधार कार्ड कैसे बनवाए ? PVC आधार कैसे ऑर्डर करे ? Online Fees | Benefits । इसकी आज हम पूरी प्रक्रिया जानते हैं !!

PVC Plastic Aadhar Smart Card | पीवीसी-आधार-कार्ड

आधार कार्ड आज सरकारी और गैर सरकारी कामो के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। सरकारी योजनाओं या किसी भी  सरकारी काम के लिए इसे अनिवार्य कर दिया गया है। अपने पहचान के प्रमाण के रूप में बहुत से लोग हमेशा आधार कार्ड (PVC Plastic Aadhar Smart Card) रखते हैं। ऐसे लोगों के लिए  सरकार द्वारा जारी नवीनतम PVC Plastic Aadhar Smart Card बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि इसे पर्स या जेब में रखना बहुत ही आसान होता है।

 

PVC Plastic Aadhar Smart Card क्या है –

जैसे की आपको नाम से ही पता चल गया होगा की पीवीसी आधार कार्ड एक प्लास्टिक आधार कार्ड है। जिसमें आपके आधार कार्ड की पूरी जानकारी छपी होती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई – UIDAI (Unique Identification Authority of India)) ने इस नए और बेहद खूबसूरत पीवीसी plastic आधार smart  कार्ड को लॉन्च किया है। यह आधार कार्ड का कलर ग्रीन होता है और सरकार द्वारा इसपर आपके आधार से सम्बंधित सभी जानकारी को दर्शाया गया है और सरकार द्वारा इसके ओरिजनल होने के सभी सील भी लगवा रखे है , सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने आधार कार्ड को अब घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। जिसके लिए आपको नाम मात्र शुल्क भारत सरकारकी Unique Identification Authority of India को चुकाना होगा |

आप अपने पूरे परिवार का PVC Plastic Aadhar Smart Card ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से किसी मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं है। आप घर में किसी भी एक ही व्यक्ति के मोबाइल नंबर से पूरे परिवार का PVC Plastic Aadhar Smart Card मंगवा सकते हैं।आपको प्रति आधार कार्ड केवल और केवल 50 रुपये  शुल्क अदा करना होगा ।

PVC Plastic Aadhar Smart Card की विशेषताएं-

यह आधार कार्ड कई सुरक्षा मनको से  बना है।
यह आधार कार्ड आपके कीस भी आधार से अधिक टिकाऊ और उपयोग में आसान है।
यह प्लास्टिक कार्ड पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड की तरह ही आप रख सकते है ।
यह आधार कार्ड खूबसूरती से भारत सरकार द्वारा मुद्रित है |
यह आधार कार्ड बहुत ही अच्छी क्वालिटी का है। आधार पीवीसी कार्ड में आपका होलोग्राम, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होता है। यह बहुत ही सरल तरीके से किया जाता है इसकाऑफ़लाइन सत्यापन धारक QR कोड द्वारा कर सकता है। जैस एहामने आपको बताया की आपको केवल पीवीसी आधार कार्ड के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

 

pvc-aadhar-card-online-order-generic-aadhar-uidai

PVC आधार कैसे ऑर्डर करे ?

मित्रो हम आपको अब PVC Plastic Aadhar Smart Card ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करे इसकी प्रक्रिया के बारे में बताएँगे , इसे ध्यान से देखेंगे –

 

  1. देखिये सबसे पहले आपको आधार कार्ड की नई वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।
  2. यहां आने के बाद आपको लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको आधार नंबर डालकर कैपचा code को डालना है।
  4. और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें |(यही वह जगह है जहां आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
  5. अब आपको आपके मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी डालना है।
  6. लॉगिन हो जाने के बाद  ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें।
  7. आधार कार्ड की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, इसमें जन्मतिथि और आधार नंबर जैसी जानकारी खुल जाएगी|
  8. उसके बाद आपको नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  9. आखिर में कन्फर्म पर क्लिक करना होगा और फिर मेक पेमेंट पर क्लिक करना होगा।
  10. यह वह जगह है जहां आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम और यूपीआई विकल्पों का उपयोग करके भुगतान करते हैं।
  11. और पेमेंट के बाद आने वाली रिसीप्ट / पावती को संभल कर रख ले |
  12. अब आपका आधार कार्ड 10 से 15 दिनों के अंदर डाक से आपके घर पहुंच जाएगा।
  13. उम्मीद है कि इस प्रोसीजर को बताने के बाद आप घर बैठ कर अपना आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़े ————

Atal Pension Yojana | Pension

Gazette of India – DGPS | Maharashtra state

Kisan Credit Card | KCC

How to check pan card status ?

आधार कार्ड पीवीसी के लिए आवेदन कैसे करें – (Other Method)

आधार PVC ऑर्डर करने का तरिका और वेबसाईट का लिंक बदल दिया गया है | यह भी एक आसान तरीका है इसे भी आजमाये –

  1. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर UIDAI यानी आधार कार्ड (uidai.gov.in/my-aadhaar/get-aadhaar.html) चाहिए।
  2. फिर नीचे स्क्रॉल करें और नीचे की ओर स्क्रॉल करने के बाद आप ‘आर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें।
  3. फिर आपको अपना आधार नंबर मिलता है जो कि 12 अंकों का होता है। और कैप्चर कोड दर्ज करना होगा।
  4. अब सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. फिर अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  6. फिर आपको सभी विवरणों की जांच करनी होगी। प्रासंगिक जानकारी सही होने पर भुगतान तुरंत किया जाना चाहिए।
  7. आप यूपीआई, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए पैसा कमा सकते हैं।
  8. भुगतान के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी।
  9. कुछ दिनों में स्पीड पोस्ट के जरिए कार्ड घर पहुंच जाएगा |

आप का समाधानं आज के इस पोस्ट में करने की हमने पूरी कोशिश की है | फिर भी अगर आप को किसी भी तरह की परेशानी आती है तो आप है कृपया निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में बताये |

अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट – www.easysarkariyojana.com से जुड़े रहे .

हमारे टेलीग्राम और whatsapp ग्रुप के साथ अधिक जानकारी के लिए जुड़े |

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x