PM Suraksha Bima Yojana

केवल 20 रुपयों में पाए 2 लाख का बिमा, देश का सबसे सस्ता बिमा केवल 20 रुपयों में , आज ही कर ले 

pm-suraksha-bima-yojana-20rupaye-me-2lacks-ka-bima- vaibhavtraderssetu-easysarkariyojana-setumitra

आप सभी ने हाल के वर्षों में देखा है कि कोरोना जैसी बीमारियों ने हमारा बुरा हाल कर दिया हैं।  ऐसे में हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा का महत्व विशेष रूप से बढ़ जाता है। आज हम एक ऐसे वायरस के बारे में बात कर रहे हैं जिसके लिए आपको बस सालाना प्रीमियम देना होता है वो भी केवल 20 रुपये , जी हां आपने सही पढ़ा। आज हम PM Suraksha Bima Yojana के बारे में बात हर रहे है |

आपको केवल वार्षिक प्रीमियम 20 रुपये का  भुगतान करके 2 लाख का बीमा अगर मिल रहा हो तो आपके लिए इससे अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता। जी हां , भारत सरकार ने सभी भारतीय नागरिको के लिए यह नयी और सबसे सस्ती बिमा योजना लायी है जिसका नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना रखा गया है | सभी स्टार के लोग जिनका बैंक खाता है वह इस योजना का लाभ उठा सकते है |

20 रुपयों में 2 लाख का बीमा कैसे प्राप्त करें?

आपके किसी भी नजदीकी बैंक शाखा से इस योजना का फॉर्म भरकर आसानी से इस बीमा का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा बैंक मित्र याने उस बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र जहा आपका खाता है, वह जाकर भी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है |

बैंक के अलावा आज कल ग्राहक सेवा केंद्र , बिमा एजेंट और  insurance Agent भी इस बिमा योजना को करवाके दे सकते है | यह योजना डायरेक्ट आपके बैंक खाते से लिंक होती है और हर साल जो पैसा काटना होता है वह आपके बैंक खाते से ही डायरेक्ट काट लिया जात है |
__________________________________

इसे भी पढ़े –

Sarkari Yojana website

Jeevan Pramaan Patra | life certificate

Central Non creamy layer Certificate

________________________________________

क्या है PM Suraksha Bima Yojana ?

यह योजना बैंक खाते वाले 18 से 70 वर्ष की आयु के लोगों के लिए उपलब्ध है, जो 1 जून से 31 मई की कवरेज अवधि के लिए वार्षिक नवीनीकरण आधार पर 31 मई को या उससे पहले ऑटो-डेबिट में शामिल होने / सक्षम करने के लिए अपनी सहमति देते हैं। आधार बैंक खाते के लिए प्राथमिक केवाईसी होगा। योजना के तहत जोखिम कवरेज आकस्मिक मृत्यु और पूर्ण विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये और रुपये है। आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख। रुपये का प्रीमियम।

खाताधारक के बैंक खाते से ‘ऑटो-डेबिट’ सुविधा के माध्यम से एक किस्त में 20 प्रति वर्ष की कटौती की जानी है। यह योजना सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों या किसी अन्य सामान्य बीमा कंपनी द्वारा पेश की जा रही है, जो आवश्यक अनुमोदन के साथ समान शर्तों पर उत्पाद पेश करने को तैयार हैं और इस उद्देश्य के लिए बैंकों के साथ गठजोड़ करती हैं ।

PM Suraksha Bima Yojana का रजिस्ट्रेशन कहा करवा सकते है ?

PM Suraksha Bima Yojana के लिए आप अपने नजदीकी सेतु सुविधा केंद्र, या ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते है | बैंक से भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है |

जैसे अगर आप SBI बैंक से इस योजन का लाभ लेना चाहते हो तो , सबसे पहले आपका खाता SBI बैंक मे होना चाहिए | आप को आपकी नजदीकी SBI बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर इस योजना के बारे में जानकारी लेनी है और CSP याने केंद्र चालक को आग्रह करना है की आप को इस योजना में वह पंजीकृत करवा दे |

PM Suraksha Bima Yojana डाक्यूमेंट्स क्या लगेंगे ?

आपको इसके लिए बस आपका आधार कार्ड और बैंक का पासबुक उपयोग में लाना है |

PMSBY हेल्पलाइन 

हेल्पलाइन के लिए आप यहाँ क्लिक करे 

PMSBY से जुडी हुई सभी तरह की हेल्प आपकी यहाँ से हो जाएगी 

जिसे में निचे लिस्टेड सुविधाए प्रदान होती है |

Download PMSBY Certificate
PMSBY Consent-Cum-Declaration
PMSBY Claim procedure
PMSBY Claim-cum-discharge Form
Rules for PMSBY-Hindi
Rules for PMSBY – English

आशा करते है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोग में आएगी , आप यह जानकारी आपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेअर करे | अगर आपको इस लेख में कुछ  त्रुटी लगती है या किसी भी प्रकार का सुजाव हो तो आप हमें कमेन्ट सेक्शन में बताये |

आपका धन्यवाद ! 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x