Lek Ladki Yojana Maharashtra

SHARE THIS POST

आज ही अपनी बच्ची का भिवष्य बनाये सुरक्षित, लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र के साथ , आज ही आवेदन करे

नमस्ते दोस्तों , आज हम हमारे लेख में Lek Ladki Yojana Maharashtra इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे| महाराष्ट्र राज्य के नए मुख्यमंत्री श्री एकनाथराव शिंदे इनकी एक महत्वकांशी योजना है | मुख्यमंत्री श्री एकनाथराव शिंदे ने राज्य में सबसे तेज निर्णय वाली सरकार बनके ज्यादा से ज्यादा महिलाओ को लाभ पहुचाने में कार्यरत है |

महाराष्ट्र लाडकी लेक योजना के बारे में विस्तृत जानकारी

राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया. इस अवसर पर देवेंद्र फडणवीस ने महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की। इसमें ‘ लेक लाडकी – Lek Ladki ‘ योजना खासी चर्चित रही। राज्य सरकार की इस नई योजना का लाभ पीले और नारंगी कार्ड धारक परिवारों की लड़कियों को दिया जाएगा। इसके अनुसार बालिका के जन्म के बाद उसके नाम पर 5000 रुपये जमा किए जाएंगे। उसके बाद कक्षा चौथी में 4000, कक्षा 6 में 6000 और कक्षा 11वीं में जाने पर बालिका के खाते में 8000 रुपये। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लाभार्थी बालिका के 18 वर्ष की होने पर उसे 75 हजार रुपये नकद मिलेंगे।

____________________________________________________

इसे भी पढ़े –

30% Mahila Aarakshan Affidavit PDF

30% Mahila Arakshan – Reservation for women

Kotwal Book Nakkal application form

EWS Certificate-Economical Weaker Section

PM Kisan Yojana KYC | पीएम किसान योजना केवाईसी

____________________________________________________________

लेक लाडकी – Lek Ladki Yojana Maharashtra योजना के लिए पात्रता

इस नई योजना का लाभ पीले और नारंगी कार्ड धारक परिवारों की लड़कियों को दिया जाएगा।
लड़की महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।

लेक लड़की योजना के लाभ – Lek Ladki Yojana Maharashtra Benefits

इस नई योजना के तहत लड़की के जन्म के बाद उसके नाम पर 5000 रुपये जमा किए जाएंगे।
रु. 4000 जबकि चौथी कक्षा में,
रु. छठी कक्षा के दौरान 6000 और
रु. 11वीं पास करने के बाद लड़की के खाते में 8000 रुपये जमा किए जाएंगे।
लाभार्थी बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उसे 75 हजार रुपये नकद मिलेंगे।

Chart

जन्म के बाद5000 रु
चौथी कक्षा में 4000 रु
छठी कक्षा में 6000 रु
ग्यारवी कक्षा में 8000 रु
18 वर्ष पुरे होने पर 75,000 रु

महाराष्ट्र लड़की लेक योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज – Lek Ladki Yojana Maharashtra Documents

आवेदक महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
लाभार्थी का आधार कार्ड
अधिवास प्रमाणपत्र
पारिवारिक राशन कार्ड (नारंगी या पीला राशन कार्ड)
पासबुक के साथ बैंक खाता
पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
मोबाइल नहीं है
आय प्रमाण पत्र
बालिका का जन्म प्रमाण पत्र

सामान्य प्रश्न – FAQ

प्रश्न :- लेक लाडकी – Lek Ladki योजना के लिए आवेदन कहाँ करें ?
Ans:- महाराष्ट्र सरकार द्वारा अभी तक कोई भी वेबसाइट लांच नहीं की गई है।

प्रश्न :- लेक लाडकी – Lek Ladki योजना किसके लिए है ?
Ans:- पीले और नारंगी राशन कार्ड धारकों के लिए।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x