जीवन प्रमाण पत्र : ईपीएफओ ने जीवन प्रमाण पत्र के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, जानिए डिटेल्स
जैसा कि आप जानते हैं हर साल नवंबर महीने में हर पेंशन धारक को चाहे वह सेंट्रल गवर्नमेंट या स्टेट गवर्नमेंट का हो उनको अपना जीवन प्रमाण पत्र याने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जिसे और शब्दों में हयात प्रमाण पत्र भी कहा जाता है उसे सबमिट करना होता है। आज हम हमारे Jeevan Pramaan Patra | life certificate इस टॉपिक में इसी विषय पर चर्चा करेंगे, तो बनी रही है हमारे साथ।
जीवन प्रमाण पत्र : पेंशनभोगी अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र या live certificate या life certificate ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। कई पेंशनभोगियों ने पहले ही अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा कर दिया है क्योंकि 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र जमा करना था।
लाइफ सर्टिफिकेट को आपके हर साल पेंशन लेने के लिए जिंदा होने के प्रमाण यह सबूत के तौर पर देखा जाता है।
अलग-अलग पेंशन एजेंसीज हर साल पेंशन भोगियों को उनके बैंक खातों में उनके पेंशन का पैसा लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के पश्चात देता है। इसे सीधे तौर से समझा जाए तो, अगर आप की मृत्यु हो चुकी है तो आप जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाएंगे और अगर आपने जीवन प्रमाण पत्र नहीं जमा किया तो आप की मृत्यु हो गई है यह समझ कर आप की पेंशन , आपके पेंशन देने वाली एजेंसी या ऑफिस द्वारा बंद कर दी जाएगी।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का नया नियम
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने जानकारी दी है कि अगर आपकी पेंशन एक साल से भी कम समय पहले शुरू हुई थी, या आपने इसे दिसंबर 2021 में जमा किया है, तो नवंबर 2022 में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे जमा कर सकते हैं |
अब आपको जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक या डाकघर जाने की जरूरत नहीं होगी। अब आप इस काम को घर बैठे आराम से कर सकते हैं। यहां हम आपको डोरस्टेप सर्विस बुक करने का तरीका बता रहे हैं।
आपको एक बात बता दे की इस सेवा को लेने के लिए आपको बैंक या आपके क्षेत्र में अगर कोई सेतु सुविधा केंद्र, महा ई सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर इस तरह की सेवा आपके घर तक आकर अगर पहुंचा रहा है तो आपको इसका शुल्क देना पड़ेगा।
बैंक, सेतु सुविधा केंद्र, महा ई सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर भारत सरकार और राज्य सरकारों ने अधिकृत बना रखे हैं।
डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कैसे करें ?
चरण 1: जीवन प्रमाण जमा करने के लिए डोरस्टेप बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें।
चरण 2: अपने बैंक की डोरस्टेप सेवा चुनें।
चरण 3: अपना पेंशन खाता नंबर दर्ज करें और मान्य करें।
चरण 4: भुगतान करें।
चरण 5: अपना अनुरोध सबमिट करें।
एजेंट आपके दरवाजे पर आएगा
आपको घर-घर सेवा के लिए आने वाले एजेंट का नाम और पता एसएमएस पर मिल जाएगा। जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एजेंट आपके घर आएगा। सेवा को सुचारू रूप से चलाने और मिलने के लिए आपको आने वाले बैंक या सेवा केंद्र के एजेंट को कुछ डाक्यूमेंट्स देने की आवश्यकता होगी।
जीवन प्रमाण पत्र के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।
1. आधार कार्ड
2. पेंशन वाला बैंक पासबुक (जिसमें आप की पेंशन जमा हो रही है)
3. P.P.O. नंबर ( आपका पेंशन आर्डर नंबर)
4. मोबाइल फोन (ओटीपी के लिए)
जीवन प्रमाण प्रमाणपत्र क्या है? (पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र क्या है)
चलिए आप समझते हैं कि जीवन प्रमाण पत्र क्या है,
जीवन प्रमाण प्रमाणपत्र भारत सरकार की पेंशन योजना का एक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र है। यह पेंशनभोगियों के लिए आधार आधारित डिजिटल सेवा है जो बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पर आधारित है और पेंशनभोगी इसके माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। यह सरकार के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के तरीकों में से एक है।
सर्विस सेंटर पर जाकर भी जमा कर सकते हैं
पेंशनभोगी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। पेंशनभोगी डाकघर में जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े
SPARSH PCDA Pension Allahabad ALL FAQ
Pan Card Club Online Apply – Refund
How to Link Aadhar card to Voter ID
________________________________________________
फिंगरप्रिंट नहीं आ रहे हैं? क्या करें?
फिंगरप्रिंट नहीं आ रहे घबराने की जरूरत नहीं है , उपाय है?
अगर आप आपके नजदीकी किसी सेतु सुविधा केंद्र पर गए हैं और वहां जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करते वक्त अगर आप का फिंगरप्रिंट नहीं आ रहा है तब क्या करें? इसका जवाब बहुत ही आसान है।
भारत सरकार ने जैसे आधार के माध्यम से अंगूठा या कोई भी उंगली लगाकर जैसे आपका जीवन प्रमाण पत्र ऑथेंटिकेट करने की सुविधा दी है उसी प्रकार से जिन लोगों का फिंगरप्रिंट या जिसे दूसरे शब्दों में बायोमेट्रिक भी कहते हैं अगर वह नहीं आ रहा है तो इसके लिए आइरिस ( IRIS) की सुविधा का आगाज किया है।
आइरिस ( IRIS) को सरल शब्दों में समझा जाए तो आंखों के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र बनवाना। जी हां यह सुविधा भी चालू की गई है।
उमर दराज होने के कारण बहुत से लोगों का बायोमेट्रिक यानी फिंगरप्रिंट जीवन प्रमाण पत्र के वक्त काम नहीं करता उन लोगों को इसके बाद अपने आंखों के माध्यम से प्रमाणीकरण करने की सुविधा प्रदान की गई है। हालांकि आंखों के माध्यम से करने की इस सुविधा का लाभ हर क्षेत्र में लेने के लिए सीमित है। जिसका कारण सेंटर की कमी या आंखों के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र बनवाने वाले मशीन की कमी इसे कहा जा सकता है।
Atal pension Yojana क्या है ? कैसे मिलेगी हर महीने पेंशन ?
आपको हमारा आज का लेख Jeevan Pramaan Patra | life certificate कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं। और इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों फैमिली और जरूरतमंदों तक जरूर पहुंचाएं।
आपका धन्यवाद !