MSEB electric bill name Change | MSEB Bill name Correction | Electric bill name Change | इलेक्ट्रिक बिल मधील नाव बदल | महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड के बिल पर नाम बदलना या गलती ठीक करना
आज हम हमारे Electric Bill Name Correction / Change इस लेख में महाराष्ट्र राज्य में MSEB इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट के आप के घर पर आने वाले बिल में अगर आप को नाम change या correction करवाना है तो आज का यह आर्टिकल आपके बहुत काम में आयेगा | तोह बने रहिये हमारे साथ |
जैसे के आप सभी को पता है बिजली बिल एक प्रकार का दस्तावेज है, जिसका प्रयोग कई आवश्यक सरकारी या गैर सरकारी कार्यो में होता है. इसलिए, यह आवश्यक है कि बिजली बिल में आपका नाम भी सही हो. इसके अलावा बिजली बिल में नाम चेंज कराने के बहुत सारे कारण है.
लेकिन आज का सबसे आवश्यक प्रश्न यह है कि बिजली बिल में नाम चेंज कैसे करे. इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कुछ स्टेप्स बताए गए है, जिसे फॉलो करे और नाम बदलवाने के लिए आवश्यक PDF फॉर्मेट को भी आप अंत में डाउनलोड कर सकते है और बिजली बिल में नाम सरलता से बदल सकते है.
क्या है प्रक्रिया ?
देखियेऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बिजली बिल में नाम बहुत आसानी से चेंज किया जा सकता है. बिजली बिल में अपना नाम चेंज कर आप अपने नाम वाला बिजली का बिल जमा कर सकते है. यदि आपका खुद का नाम बिजली बिल में नही है, तो बिजली बिल जमा करने में परेशानी हो सकती है. इसलिए, भविष्य के परिशानियो से निपटने के लिए बिजली बिल में अपना नाम आज ही चेंज आवश्य करे.
तो जैसे हमने आप को बताया की प्रक्रिया दो तरह की होती है |
ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा – जोकि एक ऑनलाइन प्रक्रिया है
बिजली विभाग कार्यालय द्वारा – जोकि एक ऑफ़लाइन प्रक्रिया है
Documents required to change name in electricity bill – आवश्यक डाक्यूमेंट्स बिजली बिल में नाम चेंज करने हेतु
बिजली के बिज में अपना नाम चेंज कंवाने के लिए आप को निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की आवशकता होती है |
प्रतिज्ञालेख (नाम बदलवाने हेतु) –
नाम चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको प्रतिज्ञालेख याने affidavit की जरुरत होती है |, जिसमे कई तरह के विकल्प होते है जैसे की , आप के नाम में कोई स्पेल्लिंग Spelling की गलती , प्रॉपर्टी खरिदने के बाद नाम बदलने की जरुरत, आदि.
आधार कार्ड –
आपको नाम बदलने के लिए सरकारी डॉक्यूमेंट के तर्ज पर सही नाम वाले आधार कार्ड की जरुरत होती है , जिसे प्रूफ ऑफ़ आयदेंटीटी के तौर पर लिया जाता है |
लेटेस्ट ओरिजिनल बिजली बिल –
जिस बिजली बिल में आपको चेंज करना है उसकी ओरिजनल कॉपी होनी चाहिए और उस बिल का भुगतान किया हुआ होना चाहिए |
टैक्स पावती –
जिस घर के बिजली बिल का नाम आप चेंज करवा रहे है उसका उस साल का टैक्स आपके द्वारा भरा हुआ होना चाहिए |
प्रॉपर्टी पेपर या NOC –
यदि घर नया लिया है याने आपने नया घर खरेदी किया है , तो ऐसी स्थिति में पिछले घर के मालिक द्वारा जारी एनओसी सर्टिफिकेट या फिर उसी घर के संबंध में ख़रीदे हुए घर के सभी लीगल पेपर|
____________________________________________________________
इसे भी पढ़े –
30% Mahila Arakshan – Reservation for women
Kotwal Book Nakkal application form
_____________________________________________________________
ऑनलाइन प्रक्रिया – बिजली बिल में नाम चेंज कैसे करे ?
- ऑनलाइन बिजली बिल में नाम चेंज करने के लिए सबसे पहले बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Registration का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा, उस लिंक पर क्लिक करे |
- Registration के बाद बिल के उपर का ग्राहक नबर याने उपभोक्ता नंबर दर्ज करे |
- बिजली बिल में नाम चेंज करने के लिए आवश्यक जानकारी माँगा जाएगा, उसे दर्ज करे
- इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज उपलोड करे
- यदि आवश्यक हो, तो बिजली बिल में नाम चेंज करने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करे
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर जमा करे
- इसके पश्चात् बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन किया जाएगा
- यदि आपके द्वारा सभी आवश्यक नियमों और शर्तों का अनुसरण किया है, तो बिजली विभाग आपके बिजली बिल में नया नाम अपडेट कर देगा.
ऑफ़लाईन प्रक्रिया – बिजली विभाग द्वारा नाम बदल की प्रक्रिया ?
- बिजली विभाग द्वारा नाम बदल के लिए आपको नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाए और बिजली बिल पर नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र का अनुरोध करें|
- बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखे |
- आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज उपदर बताये गए अनुसार संलग्न करे |
- आपके कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने के दौरान शुल्क की मांग की जा सकती है. यदि संभव हो, तो शुल्क जमा करे
इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी के पास आवेदन फॉर्म जमा करे | - अधिकारी द्वारा आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन की सत्यता की जाँच की जाएगी. यदि सभी दस्तावेज एवं जानकारी उचित पाए जाते है, तो बिजली बिल में आपका नाम चेंज कर दिया जाएगा.|
FAQ – Electric Bill Name Correction / Change
बिजली बिल में नाम सुधार के लिए आवेदन कैसे करे?
बिजली बिल में नाम चेंज करने के लिए डॉक्यूमेंट क्या क्या चाहिए?
महाराष्ट्र में बिजली बिल में नाम ऑनलाइन कैसे बदलें?
बिजली बिल में नाम चेंज करवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे?
PDF डाउनलोड
Name Change or Name Correction in electric bill Affidavit PDF –