पीएम किसान योजना की स्थिति की जांच कैसे करे ?
1 जनवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10 वीं किस्त जारी करने की घोषणा प्रधानमंत्री ने कर दी थी । अब इस योजना के तहत देशभर के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ₹2000 की किस्त आने वाली है या जमा हो चुकी है | अब इसी 10 वी किश्त के बारे में लोगो को बहुत सारे भ्रम है | इसी भ्रम को आज हम PM KISAN STATUS CHECK के विषय को आज हम लेकर आये है और आपको पूरी प्रक्रिया बताएँगे |
तो आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आया है या नहीं ये आपको चेक करना है । अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें। क्योंकि आज मैं आपको एक ऐप बताऊंगा। आप इस ऐप के जरिए पता कर सकते हैं। आपके खाते में पैसा आया या नहीं।
PM KISAN GOI (Government of India) App ऐप?
आप PMKISAN Gol ऐप के जरिए पता कर सकते हैं , ₹2000 आपके खाते में आए या नहीं। क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10 वीं किस्त का पैसा सबके खाते में जा चुका है. आपको पता ही होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों से बातचीत की|
उन्होंने किसान की समृद्धि के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और 10वीं किस्त के तहत उनके खाते में ₹2000 भी जारी कर दिए। अब PM Kisan GOI app क्या है ? इसका उपयोग कैसे किया जाता है ? इसके बारे में आगे देखेंगे |
इस ऐप का उपयोग कैसे करें?
इस PM KISAN Gol ऐप के जरिए पता करें कि 10वीं किस्त का पैसा आपके खाते में आया या नहीं?
अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा। तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करें।
इसके बाद ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करें।
फिर आपको कुछ अनुमति देनी होगी
इसके बाद जीपीएस सेटिंग्स पर क्लिक करें।
इसके बाद वह भाषा चुनें जिसमें आप सहज हों।
उसके बाद आपको Beneficiary Status पर क्लिक करना है।
फिर आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा और सक्रिय किस्त प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा।
PM Kisan Status check online ?
पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी की स्थिति ऑनलाइन की जांच करने के लिए, कुछ चरणों का पालन करना होगा।
वे इस प्रकार हैं:
1 चरण: व्यक्ति को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के होम पेज याने pmkisan.gov.in पर जाना होगा
2 चरण: लाभार्थी व्यक्ति को होम पेज पर मौजूद ‘लाभार्थी की स्थिति’ (Beneficiary Status) टैब पर क्लिक करना होगा |
3 चरण: लाभार्थी की स्थिति पर क्लिक करने के बाद, व्यक्ति को 3 में से 1 विकल्प चुनना होगा – आधार संख्या, खाता संख्या, या मोबाइल नंबर |
4 चरण: विकल्प चुनने के बाद, ‘डेटा प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
यह प्रक्रिया आपको आपके PM KISAN STATUS CHECK यानि की स्थिति के बारे में बताएगी |
Not getting PM kisan money 2000rs?
प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधी योजना | PM KISAN | pmkisan.gov.in
किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 2000/- रुपये की किस्त दी है. योजना की शुरुआत के बाद से, कुत्च किसानों को रुपये याने किस्तों के मिलने में बहुत साड़ी कठिनाईयो का सामना करना पड रहा है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए कुछ आवेदनों में पीएफएमएस भी शामिल है। (पी एफ एम एस) ने धन के हस्तांतरण में कई त्रुटियां की हैं, जिससे आपकी किस्त राशि आपके खाते में स्थानांतरित होने से रोक दी गई है।
आप क्या कर सकते है ?
PM kisan आवेदन में आवेदक के नाम और बैंक खाते में अंतर होने पर आपको 2000/- रुपये प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है।
कुछ किसानों ने आवेदन करते समय अपने नाम को मराठी या हिंदी भाषा में दाल रखा है उसे इंग्लिश में कर ले |
आवेदन करते समाज बैंक खाता नंबर में कोई गलती न हो इसका ध्यान रखे |
बैंक का IFSC code भी सही से दर्ज होना चाहिए अगर वो गलत है तो उसे बदल ले |
आधार कार्ड , बैंक पासबुक पर नाम की spelling सही हो यह ध्यान रखे |
आवेदन करते समय किसी और का नाम देना भी आपको महँगा पड़ सकता है |
PM Kisan Helpline Numbers
आपको अधिक मदत के लिए हम PM-KISAN Help Desk के बारे में निचे जानकारी दे रहे है |
आपका status अगर app और online के माध्यम से नहीं दिख रहा या उसमे आपको कुत्च त्रुटी लगती है तो आप सरकार द्वारा जारी किये और निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके आपके समस्या का समाधान पा सकते है |
PM Kisan Helpline Number – PM-KISAN Help Desk
PM-Kisan Helpline No: 011-24300606,155261
आपके क्षेत्र में सरकार द्वारा PM-किसान योजना के लिए एक विशेष नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किया जाता है | आप निचे डिगरी लिंक के माध्यम से उनसे भी संपर्क कर सकते है | और आपकी समस्या का समाधान अधिकारी से प्रत्यक्ष मिलकर भी सुलझा सकते है |
State Nodal Contact Detail – https://pmkisan.gov.in/SearchSNODetails.aspx
यह भी पढ़े –
Aadhar Pan Linking: Fine | Problems | Solutions
How to check pan card status ?
PM kisan yojana KYC ?
सरकारी नए नियम के अनुसार अब आपको pm-किसान का लाभ पाने के लियी Aadhar E-KYC करना अनिवार्य है | यह बात समझ लीजिये की KYC के बिना आपके खाते में 2000रु वाली किश्त जमा ही नहीं होगी |
PMKISAN पंजीकृत याने ऑनलाइन आवेदन किसानों के लिए E-KYC अनिवार्य है। कृपया। आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण या Biometric KYC (अंगूठे की मदत से KYC) बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी / सेतु सुविधा केंद्र / महा ई सेवा केंद्र / जन सेवा केंद्र / ग्राहक सेवा केंद्र / आपले सरकार सेवा केंद्र इन जैसे सरकारी केंद्रों से संपर्क करें और अपनी KYC पूरी कर ले |
कृपया अधिकृत सेवा केंद्र से ही संपर्क करे | केंद्र संचालक से उसकी सरकारी ID की मांग की जानी चाहिए | काम होने के पश्चात आपको receipt (पावती) जरुर लेनी है | पावती आपने KYC की है उसका प्रमाण है | इसे केंद्र संचालक से अवश्य मांगे |
Advisory –
Doing KYC from non Authorized person is risky and it will affect your PM kisan Account.
in other words will be out from PM kisan yojana. so, as a responsible publisher we recommend you to visit government authorized center.
आज हमने आपको PM KISAN STATUS CHECK, PMKISAN GOI (Government of India) App, Use of PMkisan Yojnaa App, PM Kisan Status check online?, PM Kisan Helpline Numbers, PM- kisan yojana KYC ? के बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है |
इसके अलावा अगर आपको किसी और जानकारी की आवश्यकता है तो कृपया आप हमें निचे दिए गए comment सेक्शन में बता सकते है |
धन्यवाद !