Bhumihin Dakhla – भूमिहीन स्वयं घोषणापत्र PDF | भूमिहीन का मतलब क्या होता है ? | Bhumihin dakhla pdf
दोस्तों आपको सरकारी योजना का फॉर्म या अन्य फॉर्म भरते समय अलग-अलग सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म अटैच करना होता है। आज हम आपको इसी तरह के एक फॉर्म की जानकारी हमारे Bhumihin Dakhla Self Declaration इस टॉपिक में देंगे |
साथ ही यदि आप PDF में इसे प्रिंट करना चाहते हैं तो आप इसे पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं
आपको कुछ फॉर्म भरते समय भूमिहीन होने के बारे में एक स्व-घोषणा form के साथ लगाना होता है । भूमिहीनता की स्वघोषणा के लिए हमने आपको जो पीडीऍफ़ स्वरुप में फॉर्म दिया है उसे डाउनलोड करके भरें। अपना पूरा नाम, गांव, तालुका, जिला और सभी जानकारी भरें |
च;इए अब जानते है की ,
Bhumihin Dakhla Self Declaration – भूमिहीन का मतलब क्या होता है ?
जो व्यक्ति कृषि में कार्यरत था/है। और उनका परिवार खेती पर गुजारा करता है। लेकिन जिस व्यक्ति के नाम पर कोई जमीन नहीं है या फिर जिस व्यक्ति के नाम का कोई भी 7/12 नहीं है उसे हम भूमिहीन कहते है ।
Bhumihin Dakhla Self Declaration दाखले के क्या स्वरुप होता है ?
आप तौर पर लोग इस दाखले को समजने में गलती कर बैठते है | यह दाखला आपको प्रमाणपत्र याने certificate के स्वरुप में नहीं मिलता | बल्कि आपको जो PDF file निचे डाउनलोड केने को दी गयी है ,उसको भरने के बाद अपने नजदीकी सेतु सुविधा केंद्र या फिर महा ई सेवा केंद्र पर जाकर आपको इसे affidavit याने प्रतिज्ञालेख बनवाना होता है |
यही प्रतिज्ञालेख (affidavit) आपका Bhumihin Dakhla – भूमिहीन दाखला होता है | इसे कोई certificate समजने की गलती बिलकुल न करे | यह काम आपको जन सुविधा केंद्र पर जाकरही करवाना होता है |
आपको इस भूमिहीन दाखला से सम्बंधित और कोई जानकारी चाहिए तो कृपया हमें निचे दिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरुर बताये |
____________________________________________
इसे भी पढ़े –
MahaDBT Scholarship Status check
30% Mahila Arakshan – Reservation for women
_________________________________________________
नवीनतम सरकारी योजना जानने के लिए आजही फ्री में सरकारी योजना अप को डाउनलोड करे और घर बैठे सभी सरकारी जानकारी पाए |
#Bhumihin form marathi pdf download, #Aaple Sarkar, #भूमिहीन योजना महाराष्ट्र 2023 , #Bhumihin certificate in marathi pdf, #Bhumihin certificate pdf, #Landless certificate pdf, #Landless certificate application form, #Bhumihin praman patra marathi
PDF download –
Bhumihin Dakhla Self Declaration PDF Download link–
भूमिहीन स्वयं घोषणापत्र PDF –
इस दाखले को डाउनलोड करने के लिए आपको 20 रुपये की नाममात्र राशी सहायता राशी के रूप में देनी होगी |